AC, कूलर चलाने पर भी कम आएगा बिल, इस सरकारी स्कीम से खत्म होगी बिजली की टेंशन

दिल्ली सरकार ने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने पर 30,000 रुपये की सब्सिडी मंजूर की है. केंद्र सरकार की 78,000 रुपये सब्सिडी मिलाकर अब कुल 1.08 लाख रुपये की सहायता मिलेगी. इससे बिजली बिल की टेंशन खत्म होगी.

नोएडा | Updated On: 21 May, 2025 | 01:16 PM

अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आपको इस भीषण गर्मी में AC, कूलर और पंखे चलाने पर भी बिजली बिल ज्यादा नहीं आएगा. क्योंकि दिल्ली सरकार ने आम जनता के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का फैसला लिया है. इसके लिए वह 30 हजार रुपये तक सब्सिडी देगी. यानी अगर आप सरकारी योजना के तहत छत पर सोलर पैनल लगाते हैं, तो आपको दिल्ली सरकार सब्सिडी के रूप में 30,000 रुपये देगी. सरकार का मानना है कि सोलर पैनल लगाने से बिजली की खपत का लोड कम होगा और लोगों को बिजली बिल से राहत भी मिलेगी.

दरअसल, दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए 30,000 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी. यह कदम बीजेपी सरकार द्वारा अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. यह सब्सिडी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को और मजबूत करेगी, जिसके तहत पहले से ही केंद्र सरकार लोगों को 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है.

2.3 लाख घरों की छतों पर लगेगा सोलर पैनल

दिल्ली सरकार अगले तीन सालों में 2.3 लाख घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की योजना बना रही है, जिस पर लगभग 50 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. खास बात यह है कि यह सब्सिडी 10,000 रुपये प्रति किलोवॉट के हिसाब से दी जाएगी. इस नई सुविधा के बाद अब कुल सब्सिडी 1.08 लाख रुपये हो गई है. यानी सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार की 78,000 रुपये की सब्सिडी के अलावा दिल्ली सरकार की तरफ से 30, 000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. यानी कस्टमर को सब्सिडी के रूप में कुल 1.08 लाख रुपये मिलेंगे.

बैंक से भी मिलेगा लोन

मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है कि अगर कोई 1kW का सोलर सिस्टम लगवाता है, तो उसे दिल्ली सरकार से केवल 10,000 की सब्सिडी मिलेगी. वहीं, बिजली मंत्री आशीष सूद ने कहा कि इस बढ़ी हुई सब्सिडी से ज्यादा लोग अपने घरों में सोलर सिस्टम लगवाने के लिए प्रोत्साहित होंगे, जिससे सौर ऊर्जा को अपनाना आसान होगा. सरकार इसके लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से साझेदारी भी करेगी, ताकि बाकी लागत (करीब 90,000 रुपये) के लिए आसानी से लोन मिल सके. जबकि, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि इससे लोग बिना कोई पैसा दिए सोलर पैनल लगवा सकेंगे. यह दिल्ली को साफ और हरित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Published: 21 May, 2025 | 01:12 PM