उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बुजुर्ग लोक कलाकारों को बड़ी राहत दी है. पर्यटन मंत्री ने ऐलान किया है कि है कि अब वृद्ध कलाकारों को मिलने वाली मासिक पेंशन 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 4 हजार रुपये करने की घोषणा की है. इतना ही नहीं सरकार जल्द ही एक कलाकार कल्याण योजना भी शुरू करेगी, जिससे पंजीकृत लोक कलाकारों को जीवन और स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिल सकेगा. यह फैसला प्रदेश के सैकड़ों ऐसे लोक कलाकोरों लिए राहत भरी खबर है, जो लंबे समय से सरकारी सहयोग की राह देख रहे थे.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने यह निर्देश पर्यटन भवन, लखनऊ में संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए. उन्होंने साफ कहा कि कलाकारों के पंजीकरण से लेकर कार्यक्रम के आवंटन और भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए. साथ ही, सभी कलाकारों को बराबरी का अवसर मिलना चाहिए. मंत्री ने चेतावनी भी दी कि अगर किसी अधिकारी ने कार्यक्रम आवंटन में पक्षपात किया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.
कार्यक्रमों में पारदर्शिता के सख्त निर्देश
संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विभागीय समीक्षा में तय प्रक्रियाओं के उल्लंघन पर नाराजगी जताई और भविष्य में ऐसा न होने की चेतावनी दी. उन्होंने वृद्ध कलाकारों की पहचान के लिए विज्ञापन जारी करने, उन्हें पेंशन सुविधा उपलब्ध कराने और कलाकारों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए. कार्यक्रम मिलने पर 50 फीसदी अग्रिम भुगतान और कार्यक्रम समाप्ति के एक सप्ताह के भीतर पूरा भुगतान सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही, उन्होंने सभी कलाकारों को समान अवसर देने और कार्यक्रम आवंटन में पारदर्शिता बरतने की सख्त हिदायत दी.
वाद्य यंत्र और रेडियो से भी बदलाव के निर्देश
बैठक में वाद्य यंत्रों की खरीद और वितरण में गड़बड़ियों पर भी चिंता जताई गई. मंत्री ने कहा कि जो वाद्य यंत्र 2023-24 में खरीदे गए थे, उनका अब तक वितरण क्यों नहीं हुआ, इसकी जांच कराई जाए. साथ ही, विलुप्त होते वाद्य यंत्रों को संरक्षित करने के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया.
स्थानीय कलाकारों को वरीयता
पर्यटन मंत्री ने रेडियो जयघोष की क्षमता बढ़ाने की बात कही और उसे युवाओं से जोड़ने पर जोर दिया. इसके अलावा, कलाकारों की सालभर की योजना तैयार करने, भ्रमण कराने, वृंदावन शोध संस्थान की ऑडिट कराने और रिक्त पदों को भरने की भी बात कही गई. बैठक में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मंहगे कलाकार बुलाने के बजाय स्थानीय कलाकारों पर जोर दिया, ताकि रजिस्टर्ड कलाकारों को मंच मिल सके.
तीन माह में मूर्ति निर्माण और स्मारक संचालन के निर्देश
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मूर्तियों के निर्माण को तीन माह में पूरा करने और वृंदावन शोध संस्थान की ऑडिट कराने के निर्देश दिए. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक का संचालन आगरा जिला परिषद से कराने और विभागीय रिक्तियों-पदोन्नतियों की समीक्षा की.