लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी, सीएम ने महिलाओं के खाते में भेजे 1500-1500 रुपये

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक क्लिक में 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में 1500-1500 रुपये भेज दिए हैं. यह राशि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में भेजी गई है.

नोएडा | Updated On: 12 Nov, 2025 | 03:08 PM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त सीधे 1.26 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी है. इस बार महिलाओं को 1500 रुपये मिले हैं. इससे पहले 1250 रुपये महिलाओं को मिलते थे. बीते दिन मध्य प्रदेश कैबिनेट ने योजना की राशि बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी थी. यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से चल रही है. आज की किस्त के साथ ही राज्य की लाडली बहनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है, और उन्हें अपने खर्चों में मदद के लिए सरकार की ओर से राहत भी मिल गई है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त सीधे 1.26 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खाते में भेज दी है. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों को 1857 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. इसके अलावा 560 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भी भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया है.

राशि बढ़ाकर देने का वादा पूरा दिया है – सीएम मोहन योदव

मुख्यमंत्री ने राशि जारी करते हुए कहा कि मेरी बहनों, अब से हर महीने आपके खाते में आएंगे 1,500 रुपये आएंगे. आज सिवनी में ‘लाड़ली बहना योजना’ के अंतर्गत 1.26 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में 1,857 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया है. सभी लाड़ली बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि बहनों से राशि बढ़ाकर देने का जो वादा किया था उसे पूरा दिया है.

रक्षाबंधन के वक्त शगुन के अतिरिक्त 250 रुपये भेज थे

इससे पहले 27वीं किस्त के तहत महिलाओं के खाते में 1500 रुपये भेजे गए थे, जिसमें रक्षाबंधन शगुन के रूप में 250 रुपये भी शामिल थे. जबकि, इस बार 28वीं और 29वीं किस्त में केवल 1250-1250 रुपये भेजे गए थे. बता दें कि लाडली बहना योजना की शुरुआत 25 मार्च, 2023 से हुई थी. इस योजना में शामिल होने के लिए उस समय पंजीकरण किए गए थे, और बाद में कुछ नाम हटाए भी गए. वर्तमान में 1.26 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल रहा है. 2023 से नए पंजीकरण बंद कर दिए गए हैं.

सीएम मोहन यादव ने कहा बहनों से किया वादा निभाया है.

लाडली बहना लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करें

अगर आप जानना चाहती हैं कि आपका नाम लाडली बहना योजना की लिस्ट में है या नहीं, तो यह आसान तरीका अपनाएं-

कैसे जानें लाडली बहना का पैसा आपके खाते में पहुंचा 

अगर आप यह देखना चाहती हैं कि पैसा आपके खाते में आया या नहीं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट (https://cmladlibahna.mp.gov.in/) पर जाकर ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ सेक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी डाल सकती हैं. कैप्चा और OTP दर्ज करने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Published: 12 Nov, 2025 | 02:37 PM

Topics: