खेती में कमाल.. कामिनी ने खड़ी की मोरिंगा आर्मी, पीएम से लेकर सीएम की आई टिप्पणी

डॉक्टर कामिनी सिंह ने 1000 से अधिक महिला किसानों को जोड़कर एक नई शुरुआत की. उन्होंने महिलाओं को मोरिंगा यानी सहजन की खेती के लिए प्रेरित किया और फिर उसके वैल्यू एडिशन के माध्यम से बाजार तक पहुंच दिलाई.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 13 Oct, 2025 | 11:29 AM

खेती में नए प्रयोगों और नई तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें तेजी से काम कर रही हैं. खेती का उत्पादन बढ़ाने और किसानों की कमाई में इजाफा कराने के लिए पीएम मोदी ने बीते दिन पीएम कृषि धन धान्य योजना और दलहन मिशन की शुरुआत की है. इस बीच महिलाओं को मोरिंगा यानी सहजन की खेती सिखाने वाली और मोरिंगा उगाने वाली महिला किसानों पूरी आर्मी खड़ी करने के लिए कामिनी सिंह की पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने तारीफ की है.

महिलाओं को मोरिंगा की खेती सिखाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से राजधानी लखनऊ की एक महिला ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके. इन्होंने एक तरह से ‘मोरिंगा आर्मी’ खड़ी कर प्रदेश की महिला किसानों को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी नई ऊर्जा भर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ की इस महिला की सफलता की सराहना करते हुए उन्हें दिल्ली बुलाया और मुलाकात की.

पीएम मोदी ने मोरिंगा की जानकारी ली

पीएम मोदी ने उत्सुकता से मोरिंगा की खेती की बारीकी भी समझी. लखनऊ की रहने वाली डॉक्टर कामिनी सिंह ने एफपीओ के जरिए 1000 से अधिक महिला किसानों को जोड़कर एक नई शुरुआत की. उन्होंने महिलाओं को मोरिंगा यानी सहजन की खेती के लिए प्रेरित किया और फिर उसके वैल्यू एडिशन के माध्यम से बाजार तक पहुंच दिलाई.

Moringa Farmers dr Kamini Singh

कामिनी सिंह से मोरिंगा की जानकारी लेते पीएम मोदी.

एफपीओ बनाकर ये उत्पादन भी बना रहीं

आज एफपीओ बनाया है जिसकी अधिकांश सदस्य महिलाएं हैं, जो मोरिंगा की खेती के साथ-साथ प्रोसेसिंग और पैकेजिंग का काम भी करती हैं. महिलाओं की मेहनत का परिणाम है कि आज ये सभी मिलकर डेढ़ दर्जन से अधिक उत्पाद तैयार कर रही हैं. इनकी कंपनी डॉक्टर मोरिंगा में मोरिंगा पाउडर, टैबलेट, चाय, हैंडमेड साबुन, मोरिंगा सीड ऑयल, बिस्कुट और चर्चित मोरिंगा लड्डू शामिल हैं. इन उत्पादों की बिक्री न केवल ऑफलाइन मार्केट में हो रही है, बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी इनकी भारी मांग है.

एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का लाभ

कामिनी सिंह ने कहा कि पूरा प्रोजेक्ट एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) योजना के अंतर्गत चल रहा है. इसके तहत एफपीओ ने प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की है, जहां मोरिंगा की पत्तियों, बीजों और छाल से उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन हुआ है और ग्रामीण महिलाओं की आमदनी में कई गुना वृद्धि हुई है.

सीएम ने कहा ट्रेनिंग देकर महिलाओं को रोजगार दे रहे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. यह टीम उसी सोच का सशक्त उदाहरण बन गई है. अब ये महिलाएं न सिर्फ अपनी आजीविका चला रही हैं बल्कि अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 13 Oct, 2025 | 11:22 AM

भारत में फलों का राज्य किसे कहा जाता है?

Poll Results

उत्तर प्रदेश
0%
छत्तीसगढ़
0%
हिमाचल
0%
केरल
0%