1 लाख परिवारों को नहीं देना पड़ेगा बिजली बिल! छतों पर मुफ्त लगेंगे 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत हरियाणा में कैथल जिले से की गई थी और उन्हें खुशी है कि वे इसकी सफलता को खुद देख पा रहे हैं.

नोएडा | Published: 13 Jul, 2025 | 11:41 AM

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme: हरियाणा के आम जनता के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राज्य की 1 लाख अंत्योदय परिवारों की छतों पर 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम मुफ्त लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा है कि पहले चरण का लक्ष्य पूरा होने के बाद, योजना के अगले चरण में और एक लाख परिवारों को शामिल किया जाएगा. अभी तक इस योजना का लाभ 26,000 परिवारों को मिल चुका है, जिनमें कैथल जिले के 1,707 परिवार भी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री सैनी ने यह बातें कैथल जिले के प्यौदा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहीं. इस मौके पर उन्होंने गांव के विकास कार्यों के लिए 21 लाख की ग्रांट देने की भी घोषणा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने योजना के एक लाभार्थी के घर जाकर सोलर रूफटॉप सिस्टम का निरीक्षण किया और परिवार से बातचीत कर यह जाना कि उन्हें इससे कितना फायदा मिल रहा है.

कैथल जिले से हुई थी योजना की शुरुआत

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत हरियाणा में कैथल जिले से की गई थी और उन्हें खुशी है कि वे इसकी सफलता को खुद देख पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोलर रूफटॉप सिस्टम न सिर्फ ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि लोगों के बिजली बिलों में भी काफी कमी ला रहे हैं.

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगे आकर इस योजना का भरपूर लाभ उठाएं और अपने बिजली खर्च को कम करें. सैनी ने कहा कि जिन परिवारों की सालाना आय 1.8 लाख रुपये तक है, उनके लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर सोलर सिस्टम लगवाने पर सब्सिडी दे रही हैं. इससे हजारों परिवारों को पारंपरिक बिजली पर निर्भरता कम करने में मदद मिली है और भारी भरकम बिजली बिलों से राहत मिली है.

गांवों को मिल रही है 24 घंटे बिजली

मुख्यमंत्री ने इस जन-हितैषी योजना की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और अब तक इसका लाभ ले चुके सभी लाभार्थियों को बधाई दी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘म्हारा गांव-जगमग गांव योजना’ की सफलता पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के 6,500 गांवों में से 5,800 से ज्यादा गांवों को अब 24 घंटे बिजली मिल रही है. उन्होंने बाकी बचे गांवों के लोगों से अपील की कि वे भी इस योजना में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं.

उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली

सैनी ने कहा कि 2014 से पहले सरकार बिजली बिलों पर मनमाने तरीके से सरचार्ज लगाती थी, जिससे लोगों को काफी महंगे बिल भरने पड़ते थे. लेकिन अब की सरकार ने ये सरचार्ज माफ करके उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की ताकि वे बिजली के खर्च से छुटकारा पा सकें और सस्ती व स्वच्छ ऊर्जा का लाभ ले सकें.