पीएम किसान से पहले महिलाओं के खाते में पहुंची राशि, महतारी वंदन योजना की 18वीं किस्त जारी

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत 18वीं किश्त की राशि का भुगतान कर दिया है. योजना का लाभ प्रदेश की 69 लाख से अधिक महिलाओं को मिला है.

नोएडा | Updated On: 1 Aug, 2025 | 07:17 PM

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने की पूर्व संध्या पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि भेज दी गई है. छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की महिलाओं का आर्थिक संकट दूर करने और उन्हें वित्तीय मजबूती देने के इरादे से महतारी वंदन योजना चला रही है. राज्य सरकार ने आज योजना की 18वीं किस्त का पैसा लाभार्थी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी है.

18वीं किस्त में 69 लाख महिलाओं के लिए 647 करोड़ जारी

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार महतारी वंदन योजना के तहत 18वीं किश्त की राशि का भुगतान कर दिया है. महिला और बाल विकास विभाग ने प्रदेश की 69 लाख से अधिक महिलाओं को छह सौ सैंतालीस करोड़ रुपये (647 करोड़ रुपये) से अधिक की सहायता राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी है. महतारी वंदन योजना की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। जिन हितग्राहियों का खाता डीबीटी इनेबल नहीं है वे बैंक जाकर आधार लिंक करवायें, क्योंकि उनको भुगतान किये जाने पर राशि वापस हो जा रही है.

अब तक 11 हजार करोड़ से ज्यादा राशि खाते में पहुंची

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी. तब से राज्य की करीब 70 लाख महिलाओं को हर महीने वित्तीय राशि जारी की जाती है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक लगातार 18 महीनों में 11,728 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है.

हर महीने 1 हजार रुपये देती है राज्य सरकार

राज्य सरकार के अनुसार महतारी वंदन योजना के तहत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है. ताकि उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा किया जा सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद की जा सके. ऐसी महिलाओं को राज्य सरकार आर्थिक संकट से उबारकर आत्मनिर्भर बनने का अवसर दे रही है.

योजना का लाभ कैसे लें महिलाएं

महिला एवं बाल विकास विभाग ने योजना की लाभार्थी महिलाओं से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. लाभार्थी महिलाओं को कहा गया है कि वे अपने बैंक अकाउंट से आधार को भी लिंक करा लें. इसके साथ ही खाते से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट को अपडेट जरूर करा लें. इसके महिलाएं विभाग के जिला कार्यालय में योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन भी कर सकती हैं.

Published: 1 Aug, 2025 | 06:58 PM

Topics: