Mandi Bhav:1 सितंबर से 30 फीसदी सस्ती मिलेंगी सब्जियां, सरकार 2000 जगहों पर खुद लगाएगी मार्केट

सब्जियों की कीमत में लगेगा ब्रेक. कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कृषि विभाग, हॉर्टीकॉर्प और वेजिटेबल एंड फ्रूट प्रमोशन काउंसिल केरलम (VFPCK) मिलकर 1 से 4 सितंबर के बीच राज्य भर में 2000 किसान बाजार लगाएंगे.

नोएडा | Updated On: 29 Aug, 2025 | 03:31 PM

Vegetable price hike: केरल में ओणम त्योहार के चलते सब्जियों के दाम में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. हालांकि, राहत की बात यह है कि हाल के दिनों में कुछ सब्जियों की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है. लेकिन अभी अधिकतर सब्जियां बहुत ज्यादा महंगा है. मंहगाई का आलम यह है कि भिंडी 60 रुपये किलो बिक रही है. इसी तरह बैंगन 80 रुपये किलो हो गया है. हालांकि, महंगाई पर लगाम लगाने के लिए राज्य सर ओणम पर खुद सब्जियां बेचेगी, जहां मार्केट से 30 फीसदी तक कम कीमतें होंगी.

द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुवनन्तपुरम में सब्जी की कीमत में कुछ ज्यादा ही बढ़ोतरी हुई है. यहां के करमना मार्केट में 50 किलो खीरे की कीमत एक ही दिन में 1,600 रुपये से बढ़कर 2,600 रुपये हो गई. हालांकि, व्यापारियों का कहना है कि मार्केट में खेरी की आवक बढ़ने पर कीमत में गिरावट आ सकती है. वहीं, एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि बैंगन की कीमत 80 रुपये तक पहुंच गई है, जबकि टमाटर 50 रुपये और गाजर 70  रुपये प्रति किलो बिक रही है. उन्होंने कहा कि कुछ सब्जियों के दाम बढ़े हैं, लेकिन कई की कीमतें अब भी पहले जैसी हैं.

राज्य भर में 2000 किसान बाजार लगाएंगे

कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कृषि विभाग, हॉर्टीकॉर्प और वेजिटेबल एंड फ्रूट प्रमोशन काउंसिल केरलम (VFPCK) मिलकर 1 से 4 सितंबर के बीच राज्य भर में 2000 किसान बाजार लगाएंगे. जिसमें कृषि विभाग के 1,076 बाजार, हॉर्टीकॉर्प के 764 बाजार और वीएफपीसीके के 160 बाजार होंगे. इस बाजार योजना का मकसद त्योहार से पहले आम जनता को राहत देना है.

30 फीसदी सस्ती मिलेंगी सब्जियां

कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार किसान बाजारों में राज्य के स्थानीय किसानों की उपज को प्राथमिकता दी जाएगी. सरकार किसानों से बाजार भाव से 10 फीसदी ज्यादा रेट पर फसल खरीदेगी, जबकि लोगों को सब्जियां बाजार से 30 फीसदी तक सस्ती मिलेंगी. हर जिले में इन बाजारों में एक समान रेट रहेगा. हॉर्टीकॉर्प 31 अगस्त से सब्जियों की खरीद शुरू करेगा और 1 सितंबर से अपने 764 बाजारों में बिक्री शुरू करेगा.

आलू और प्याज का होगा आयात

खास बात यह है कि इन मार्केट में आलू और प्याज राज्य के बाहर से मंगाए जाएंगे. गाजर, टमाटर आदि की मांग भी बाहरी स्रोतों से पूरी की जाएगी. लेकिन स्थानीय सब्जियों की सप्लाई राज्य के अंदर से ही होगी. वीएफपीसीके के अधिकारियों ने कहा कि इस बार कुछ सब्जियों के दाम पिछले साल से थोड़े ज्यादा हैं, लेकिन अगर बाजार में सप्लाई बढ़ी तो कीमतें गिर सकती हैं. हालांकि, कुछ सब्जियों की कीमत में गिरावट भी आई है. मौजूदा वक्त में जिमीकंद (सूरन) की कीमत 70 रुपये से गिरकर 40 रुपये हो गई है. अगर मांग कम और सप्लाई ज्यादा रही तो कीमतें आगे और गिर सकती हैं.

Published: 29 Aug, 2025 | 01:47 PM