Mandi Bhav: महंगाई की मार.. होलसेल मार्केट में 153 फीसदी महंगा हुआ टमाटर, जानें ताजा मंडी रेट

नासिक जिले के पिंपलगांव और नासिक APMC में शुक्रवार को टमाटर की औसत थोक कीमत 911 रुपये प्रति क्रेट (यानी 45.55 रुपये प्रति किलो) रिकॉर्ड की गई. पिछले 14 दिनों में थोक कीमतों में 153 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है.

नोएडा | Updated On: 3 Aug, 2025 | 10:05 AM

Tomato Mandi Rate: महाराष्ट्र में टमाटर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 14 दिनों में थोक कीमतों में 153 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है. खास कर नासिक और पुणे में टमाटर कुछ ज्यादा ही महंगा हो गया है. अब टमाटर की कीमतें बढ़कर रिटेल बाजार में 60 से 70 रुपये प्रति किलो और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर 90 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. लगातार बारिश और सप्लाई बाधित होने के कारण बाजार में टमाटर की आवक कम हो गई है, जिससे दाम बढ़ गए हैं. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे कृषि उपज बाजार समिति (APMC) के एक अधिकारी ने कहा कि बारिश की वजह से टमाटर की आपूर्ति घटी है और नसून में गुणवत्ता भी अक्सर कम हो जाती है. नारायणगांव मार्केट के सचिव शरद गोंगड़े ने कहा कि अभी थोक बाजार में टमाटर 40 रुपये प्रति किलो के आसपास बिक रहा है. 20 किलो की एक पेटी के दाम 700 से 800 रुपये तक पहुंच गए हैं, क्योंकि बाजार में सप्लाई बहुत कम है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगस्त के कुछ हफ्तों में दाम धीरे-धीरे कम हो सकते हैं.

18 जुलाई को 18 रुपये किलो था टमाटर

नासिकिले के पिंपलगांव और नासिक APMC में शुक्रवार को टमाटर की औसत थोक कीमत 911 रुपये प्रति क्रेट (यानी 45.55 रुपये प्रति किलो) रिकॉर्ड की गई. पिछले 14 दिनों में थोक कीमतों में 153 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है. 18 जुलाई को यह 18 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 45.55 रुपये प्रति किलो हो गई है. नासिक के रिटेल बाजारों में भी 18 जुलाई को टमाटर 25 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, जो अब 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.

टमाटर की आवक में गिरावट

नासिक APMC में टमाटर सेक्शन के अधिकारी राजेंद्र खरे ने कहा कि बारिश के कारण फसल को नुकसान हुआ है, जिससे टमाटर की आवक में लगभग 40 फीसदी की गिरावट आई है. पहले जहां रोज 10,500 क्रेटरही थीं, अब यह घटकर 7,000 क्रेट प्रतिदिन हो गई हैं. मवार पेठ के एक विक्रेता राजेश बोरुड़े ने कहा कि टमाटर की कीमत उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करती है. लोगों के पास खरीदने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. थोक बाजार में छोटे टमाटर 30 से 35 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं, जबकि रिटेल में 50 से 60 रुपये प्रति किलो तक जा रहे हैं.

रिटेल बाजार में महंंगा हुआ टमाटर

हडपसर सब्जी बाजार के एक विक्रेता ने कहा कि रिटेल बाजार में टमाटर की कीमतें गुणवत्ता के अनुसार 45 से 60 रुपये प्रति किलो तक हैं. उन्होंने कहा कि बाजार में सप्लाई कम है, इसी वजह से दाम ज्यादा हैं. सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले टमाटर करीब 60 रपये प्रति किलो बिक रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि जब तक नई फसल बाजार में नहीं आ जाती, तब तक यानी अगस्त के मध्य तक या उससे भी ज्यादा समय तक दाम ऊंचे बने रह सकते हैं.

Published: 3 Aug, 2025 | 09:58 AM

Topics: