Mandi Bhav: 24 घंटे में दोगुना हो गया टमाटर का भाव, 1200 रुपये क्रेट के पार जाएगा रेट

भारी बारिश से टमाटर की फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. इससे टमाटर महंगा हो गया है. खास कर कर्नाटक में टमाटर की कीमत 750 रुपये क्रेट हो गई है. अभी इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी की आशंका है.

नोएडा | Updated On: 28 Jul, 2025 | 04:21 PM

Tomato Price Hike: महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. इससे बागवानी फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. खास कर टमाटर की फसल बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हुई है. इससे होलसेल और रिटेल मार्केट में टमाटर महंगा हो गया है. लेकिन महंगाई का सबसे ज्यादा असर कर्नाटक में देखने को मिल रहा है. यहां पर टमाटर का रेट एक दिन में ही दोगुना हो गया. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. कई लोग टमाटर की जगह अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. साथ ही कई परिवारों ने टमाटर खरीदना ही छोड़ दिया है.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के कोलार जिले में टमाटर का भाव दोगुना हो गया है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि रविवार को एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मंडी कोलार एपीएमसी में टमाटर का एक क्रेट (15 किलो) 750 रुपये में बिका. जबकि तीन दिन पहले कीमतें 250-350 रुपये प्रति क्रेट के आसपास थीं. यानी महज एक दिन में ही कोलार एपीएमसी में टमाटर की कीमत दोगुना हो गई. ऐसे में थोक व्यापारियों का कहना है कि अगर यही स्थिति रही, तो अगले हफ्ते तक कर्नाटक में टमाटर का खुदरा रेट 85 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाएगा.

महाराष्ट्र में बारिश से फसल को नुकसान

कोलार एपीएमसी मंडी के सचिव किरण ने कहा कि प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. इससे पैदावार में गिरावट आई है. इससे चलते उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और तमिलनाडु में टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है. क्योंकि इन राज्यों में महाराष्ट्र की मंडियों से बड़े स्तर पर टमाटर की सप्लाई होती है. व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल कोलार मंडी से टमाटर की सप्लाई पूरे राज्य में हो रही है.

2,500 टन से ज्यादा टमाटर की सप्लाई

सचिव किरण ने कहा कि रविवार को एपीएमसी मंडी से 2,500 टन से ज्यादा टमाटर लेकर 200 से अधिक वाहन अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोलार में भी अच्छी गुणवत्ता वाले टमाटरों की मांग ज्यादा है, क्योंकि पिछले चार महीनों में कीमतों में भारी गिरावट के कारण बड़ी संख्या में किसानों ने टमाटर की खेती नहीं की.

कीमतों में और हो सकती है बढ़ोतरी

एपीएमसी बाजार में टमाटर की खेती करने वाले और व्यापारी सीएमआर श्रीनाथ ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र के बड़े हिस्से में भारी बारिश से टमाटर की फसल प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि अगर पड़ोसी राज्य में एक हफ्ते तक और बारिश जारी रही, तो कोलार एपीएमसी बाजार में टमाटर की कीमतें 1,000 से 1,200 रुपये प्रति क्रेट तक पहुंच जाएंगी.

Published: 28 Jul, 2025 | 04:15 PM