नए साल से पहले 80 रुपये किलो हुआ टमाटर, ये सब्जियां हुईं 100 के पार.. आज ही कर लें खरीदारी
दुकानदारों का कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह से अब आम लोग टमाटर, भिंडी और करेला जैसी महंगी सब्जियां कम खरीद रहे हैं. कुछ समय पहले टमाटर 40 रुपये किलो में मिलता था, अब इसकी कीमत 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है.
Mandi Bhav: हरी सब्जियां धीरे-धीरे सस्ती हो रही हैं, लेकिन टमाटर अभी भी हाई पर बना हुआ है. दिल्ली के खुदरा मार्केट में यह 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में टमाटर 80 रुपये किलो हो गया है, जबकि भिंडी, करेला और कटहल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. हालांकि, हर साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते आते-आते टमाटर की कीमतों में गिरावट शुरू हो जाती थी, लेकिन इस साल अभी तक ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. करीब पिछले एक महीने से टमाटर महंगा ही है. इसका रेट 50 रुपये किलो से नीचे नहीं आया है. खास बात यह है कि लगभग यही हाल दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में है.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी नए साल से पहले रिटेल मार्केट में सब्जियां महंगी हो गई हैं. यहां पर करेले, टमाटर और भिंडी के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. इसका कारण इन सब्जियों की कमी है. अधिकारियों का कहना है कि पहले मार्केट में लोकल (देशी) टमाटर ज्यादा आता था, लेकिन इस बार किसान मटर की फसल लगा रहे हैं, इसलिए लोकल टमाटर कम मिल रहा है. साथ ही बाहर से भी टमाटर की सप्लाई कम हो रही है. अभी मार्केट में टमाटर 60 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. करेले के दाम 100 रुपये के पार हैं और भिंडी 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है. ठंड के मौसम में टमाटर कम पकते हैं, जिससे दाम और बढ़ गए हैं और घरों का बजट प्रभावित हुआ है. हालांकि मेथी, पालक जैसी हरी सब्जियों और आलू के सस्ते दामों से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
160 रुपये किलो हुआ लहसुन
वहीं, दुकानदारों का कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह से अब आम लोग टमाटर, भिंडी और करेला जैसी महंगी सब्जियां कम खरीद रहे हैं. कुछ समय पहले टमाटर 40 रुपये किलो में मिलता था, अब इसकी कीमत 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है. भिंडी, करेला और कटहल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं. वहीं, बरबटी 80 रुपये किलो और हरा लहसुन 160 रुपये किलो बिक रहा है.
थोक मंडी में क्या हैं सब्जियों के रेट
बात अगर राजस्थान की करें तो प्रदेश की सबसे बड़ी मुहाना थोक सब्जी मंडी में भी टमाटर अन्य सब्जियों के मुकाबले महंगा है. हालांकि,अब हरी मटर के दाम नीचे आने लगे हैं. आज थोक मंडी में हरी मटर के दाम 20 से 22 रुपए के बीच रहे. वहीं, फूल गोभी भी सस्ती बिक रही है. आज फूल गोभी के दाम 8 से 10 रुपए किलो के बीच दर्ज किए गए. हालांकि, टमाटर के अलावा भिंडी और ग्वार फली महंगी बिकीं. इनके अलावा गाजर, मूली, बैंगन, नींबू के दाम नीचे रहे. दूसरी ओर मुहाना मंडी स्थित आलू प्याज मंडी में आज लहसुन महंगा बिका. लहसुन के दाम आज 50 से 150 रुपए के बीच रहे. जबकि, आलू सस्ता बिका. आज नया आलू 6 से 8 रुपए तो पुराना आलू 3 से 6 रुपए के बीच बिका. वहीं, प्याज के दाम 10 से 20 रुपए के बीच रहे.