मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि 1500 रुपये की गई, 1.26 करोड़ महिलाओं को मिलेगा पैसा
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश कैबिनेट ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत 1.26 करोड़ महिलाओं को नकद राशि का लाभ दिया जाता है. इन महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने राशि ट्रांसफर की जाती है.
मध्य प्रदेश कैबिनेट मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत 1.26 करोड़ महिलाओं को नकद राशि का लाभ दिया जाता है. इन महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने की 12 तारीख को राशि ट्रांसफर की जाती है.
लाडलीबहना योजना का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और परिवार की जरूरतों को पूरा करने में उनकी मदद करना है. इस योजना के तहत हर महीने लाभार्थी महिलाओं को निश्चित राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है. अब योजना की राशि बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि परिषद की बैठक हुई. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली मासिक आर्थिक सहायता राशि 1250 रुपये को बढ़ाकर 1500 रुपये किये जाने को मंजूरी दे दी है. योजना में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी किए जाने पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1,793 करोड़ 75 लाख रुपये के अतिरिक्त बजट की जरूरत होगी. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 20,450 करोड़ 99 लाख रुपये संभावित व्यय होगा.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत मार्च 2023 में की गई थी. उस वक्त राज्य की महिलाओं को 1000 रुपये मासिक आर्थिक सहायता राशि दी जाती थी. सितंबर 2023 से इस राशि में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी करके 1,250 रुपये मासिक की गई थी. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी नवंबर 2025 से 1500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता राशि दिए जाने की स्वीकृति दी गयी है.
आपके खाते में बढ़ी राशि आई या नहीं ऐसे चेक करें लिस्ट
अगर आप जानना चाहती हैं कि आपका नाम लाडली बहना योजना की लिस्ट में है या नहीं, तो यह आसान तरीका अपनाएं:
- सबसे पहले लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- वहां आपको ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ (Application & Payment Status) का टैब दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब खुले बॉक्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी दर्ज करें.
- फिर स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरें और OTP पर क्लिक करें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालें.
- इसके बाद आपकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी, जिसमें यह भी पता चलेगा कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.