Operation Sindoor: एटीएम सेवाएं बहाल, अफवाहों पर ध्यान न दें- बैंकों की अपील

सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. भारतीय नागरिकों को इन झूठी खबरों से बचना चाहिए और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करना चाहिए. बैंक और ईंधन कंपनियां अपने कार्यों को पूरी तरह से सुचारू रूप से चला रही हैं.

नई दिल्ली | Updated On: 10 May, 2025 | 10:20 AM

हाल ही में भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक अफवाह का बाजार गरम हो गया है. इस अफवाह के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण एटीएम और डिजिटल सेवाओं पर असर पड़ सकता है और आने वाले दिनों में एटीएम बंद हो सकते हैं. ऐसे में लोगों के बीच खलबली मच गई और कई लोग एटीएम से पैसे निकालने के लिए कतारों में लगने लगे.

लेकिन, इस अफवाह के बीच देश के प्रमुख बैंकों ने सामने आकर स्पष्ट किया है कि एटीएम और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह से सामान्य हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सहित कई अन्य बैंकों ने सोशल मीडिया पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है और जनता को भरोसा दिलाया है कि सभी बैंकिंग ऑपरेशन सामान्य रूप से चल रहे हैं.

क्या कहा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने?

एसबीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (Twitter) पर एक पोस्ट में लिखा, “हमारे सभी एटीएम, सीडीएम/एडीडब्ल्यूएम और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह से कार्यरत हैं और जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध हैं. कृपया अफवाहों पर विश्वास न करें और हमारे किसी भी अपुष्ट जानकारी को न अपनाएं.” एसबीआई ने यह भी अपील की कि ग्राहक सभी बैंकिंग कार्यों के लिए अपने नजदीकी एटीएम और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का सही तरीके से उपयोग करें.

PNB और अन्य बैंकों का भी बयान

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, “हमारी सभी डिजिटल सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं और आप घर बैठे सभी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.” इसके अलावा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब एंड सिंध बैंक जैसे अन्य प्रमुख बैंकों ने भी इस तरह के पोस्ट किए हैं, ताकि नागरिकों को सही जानकारी मिल सके और वे बिना घबराए अपने बैंकिंग कार्य कर सकें.

इंडियन ऑयल का बयान

बैंकों के साथ-साथ, देश की प्रमुख तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने भी सोशल मीडिया पर अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने बताया कि देश में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कोई कमी नहीं है और इनकी आपूर्ति सामान्य रूप से हो रही है. कंपनी ने कहा, “हम आपको यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि सभी रिटेल आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध हैं. कृपया घबराहट में आकर अतिरिक्त खरीदारी न करें.”

इन बयानों से स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. भारतीय नागरिकों को इन झूठी खबरों से बचना चाहिए और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करना चाहिए. बैंक और ईंधन कंपनियां अपने कार्यों को पूरी तरह से सुचारू रूप से चला रही हैं, और जनता को किसी भी प्रकार की घबराहट का शिकार नहीं होना चाहिए.

Published: 10 May, 2025 | 10:17 AM