PM किसान की 21वीं किस्त कुछ देर में होगी जारी, 9 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 2,000 रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे. यह किस्त किसानों के लिए रबी सीजन की शुरुआत से पहले बड़ी राहत लेकर आएगी, ताकि वे आसानी से बीज, खाद और अन्य खेती खर्च पूरे कर सकें.

नई दिल्ली | Updated On: 19 Nov, 2025 | 10:38 AM

PM Kisan 21st Installment: देश भर के करोड़ों किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास है. जिस खबर का वे कई सप्ताह से इंतजार कर रहे थे, वह अब सच होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे. यह किस्त किसानों के लिए रबी सीजन की शुरुआत से पहले बड़ी राहत लेकर आएगी, ताकि वे आसानी से बीज, खाद और अन्य खेती खर्च पूरे कर सकें.

आज दोपहर 2 बजे आएगी बड़ी राहत

देशभर के किसानों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे. सरकार ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है और कहा है कि इस बार लगभग 9 करोड़ पात्र किसानों को इस किस्त का लाभ मिलेगा. जैसे ही किस्त जारी होगी, पैसा सीधे DBT के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में पहुंच जाएगा, जिससे उन्हें रबी सीजन की तैयारियों में आर्थिक मदद मिलेगी.

DBT से तुरंत खातों में पहुंचेगा पैसा

सरकार ने बताया है कि भुगतान प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए बैंकिंग सिस्टम और तकनीकी व्यवस्था पूरी तरह तैयार है. किस्त जारी होते ही लाभार्थियों को अपने मोबाइल पर बैंक से मैसेज मिलने लगेगा. किसानों को किसी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पूरी राशि सीधे खाते में जमा होगी. यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और लाभ समय पर पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

कितनी राशि भेजी जाएगी और कौन-कौन होगा लाभान्वित?

इस बार केंद्र सरकार 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की निधि जारी कर रही है. यह रकम सीधे किसानों के खातों में जमा होगी, जिससे भुगतान में पारदर्शिता और तेजी दोनों सुनिश्चित होंगी. पीएम किसान के तहत हर पात्र किसान को साल में 6,000 रुपये की सहायता तीन किस्तों में मिलती है और आज इसी का 21वां चरण जारी किया जा रहा है.

पिछली दो किस्तों में 9.71 करोड़ और 10.68 करोड़ किसानों को लाभ मिला था. लेकिन इस बार सरकार ने फर्जी और अयोग्य लाभार्थियों को हटाने की बड़ी कार्रवाई की है, जिसके चलते लगभग 7 लाख लोग सूची से बाहर किए गए हैं. अब फाइनल सूची में केवल 9 करोड़ पात्र किसानों के नाम हैं.

कोयंबटूर से जारी होगी किस्त

आज पीएम मोदी कोयंबटूर में South India Natural Farming Summit 2025 का उद्घाटन भी करेंगे. इस कार्यक्रम में 50,000 से ज्यादा किसान शामिल होंगे और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने से जुड़ी कई घोषणाओं की उम्मीद है. इसी मंच से प्रधानमंत्री 21वीं किस्त भी जारी करेंगे.

किन्हें नहीं मिलेगा लाभ? नियम समझें

योजना के नियमों के अनुसार कुछ श्रेणियों के लोग इस लाभ के पात्र नहीं हैं. इनमें इनकम टैक्स देने वाले, बड़े पेंशनधारक, सरकारी कर्मचारी, सांसद/विधायक, डॉक्टर, वकील, इंजीनियर जैसे प्रोफेशनल और वे लोग जिनके नाम पर कृषि भूमि नहीं है, शामिल हैं.

सरकार ने साफ किया है कि यदि कोई अयोग्य व्यक्ति योजना का लाभ ले रहा है, तो उसे राशि वापस करनी होगी.

e-KYC अनिवार्य, बिना KYC किस्त अटक सकती है

केंद्र ने स्पष्ट किया है कि e-KYC पूरी न होने पर फंड ट्रांसफर नहीं होगा. किसान तीन तरीकों से e-KYC पूरा कर सकते हैं:

OTP आधारित KYC, CSC केंद्र पर बायोमेट्रिक KYC और PM Kisan App पर फेस ऑथेंटिकेशन KYC.

हजारों किसानों की किस्त इसलिए भी रुकी है क्योंकि उनका KYC अभी लंबित है.

PM किसान स्टेटस ऐसे चेक करें

किसान घर बैठे भी यह पता लगा सकते हैं कि किस्त उनके खाते में आएगी या नहीं.

कुछ राज्यों को मिला अग्रिम भुगतान

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के किसानों को 21वीं किस्त पहले ही जारी कर दी गई थी. इन राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से फसल नुकसान को देखते हुए अग्रिम राहत प्रदान की गई थी.

Published: 19 Nov, 2025 | 10:23 AM

Topics: