किसान सम्मान निधि पर बिहार से पीएम मोदी की बड़ी घोषणा, दूध और मछली पालकों के लिए कही ये बात

Bihar Election 2025 : बिहार में चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाकर देने का वादा किया. उन्होंने पशुपालन और मछलीपालन और उत्पादन पर भी बात की है. पीएम ने कहा कि मछुआरों को भी सालाना नकद राशि दी जाएगी. जबकि, दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए दुग्ध मिशन की शुरुआत होगी.

नोएडा | Updated On: 2 Nov, 2025 | 03:41 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर कहा कि एनडीए सरकार बिहार के किसानों को बढ़ी हुई राशि का लाभ देगी. उन्होंने कहा कि अभी तक 6 हजार रुपये सालाना दिए जाते थे, लेकिन सरकार फिर से बनने के बाद राशि में 3 हजार रुपये बढ़ाकर किसानों को दिए जाएंगे. पीएम मोदी ने बिहार में मछली उत्पादन का जिक्र करते हुए मछलीपालकों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहले बिहार दूसरे राज्यों से मछली खरीदता था अब दूसरे राज्यों को बेचता है.

छोटे और कुटीर उद्योग से बिहार की स्थिति बेहतर हो रही

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के कई शहरों में जनसभाएं हैं. आरा जिले के भोजपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कहा कि आज दुनिया में मेक इन इंडिया को लेकर काफी उत्साह है. हमारा लक्ष्य बिहार को मेड इन इंडिया का केंद्र बनाना है. इसके लिए हम हजारों लघु और कुटीर उद्योगों के नेटवर्क को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से छोटे और कुटीर उद्योग बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों की आजीविका और रोजगार के अवसर बेहतर हुए हैं.

किसानों को 9 हजार रुपये सम्मान निधि देने का वादा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि हमारी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत छोटे किसानों को 6,000 रुपये देती है. बिहार की नई NDA सरकार अपनी ओर से इस राशि में 3,000 रुपये और बढ़ाने जा रही है. बिहार के किसानों को सालाना 9 हजार रुपये सम्मान निधि के रूप में मिलेंगे. बता दें कि एनडीए गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना शुरू करने और इसके जरिए किसानों को 3 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया है.

पशुपालकों की कमाई बढ़ाएगा बिहार दुग्ध मिशन

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए बिहार दुग्ध मिशन की घोषणा की गई. पशुपालकों को योजना के जरिए अनुदान दिया जाएगा. बिहार में पशु बीमा योजना के तहत दुधारू पशुओं का बीमा कराया जा रहा है. यह योजना पशुपालकों को लम्पी स्किन डिजीज, एचएसबीक्यू और अन्य बीमारियों से होने वाले नुकसान से बचाती है. इसके तहत पशुओं का 60 हजार रुपये तक का बीमा किया जाता है और इसके प्रीमियम का 75 फीसदी सरकार खुद वहन करती है.

मछुआरा परिवारों को भी 9 हजार रुपये दिए जाएंगे

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब बिहार अपने लिए दूसरे राज्यों से मछली आयात करता था, लेकिन NDA सरकार की नीतियों और यहां के मछली पालकों की मेहनत का परिणाम है कि अब बिहार दूसरे राज्यों को मछली भेजता है और मछली बेचता है. बिहार के मछली पालकों के लिए मत्स्य पालक सहायता योजना बनाने की घोषणा की है. इस योजना के तहत मछुआरा परिवारों को भी सालाना 9 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.

Published: 2 Nov, 2025 | 02:40 PM

Topics: