यूपी के किसान केले की खेती से बनेंगे अमीर, यूपी सरकार दे रही सब्सिडी
केले की फसल से मिलने वाली उपज की बात करें तो इसकी एक हेक्टेयर फसल से किसानों को औसतन करीब 30 से 60 टन तक पैदावार मिल सकती है. बता दें कि केले की फसल बुवाई के 11 से 14 महीने में कटाई के लिए तैयार हो जाती है.
देशे कि कसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं लेकर आती है और किसानों को ऐसी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करती है जिनकी खेती से किसानों को अच्छी उपज के साथ अच्छी कमाई भी मिले. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक नई पहल शुरु की शुरुआत की है. सरकार की इस पहल के तहत केले की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है. बता दें कि केला एक ऐसा फल है जिसकी मांग बाजार में सालभर बनी रहती है. खाने से लेकर त्योहारों और कई महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में इसका इ्स्तेमाल किया जाता है. ऐसे में जो किसान केले की खेती करना चाहते हैं या फिर जिनकी रुचि केले की खेती में है उनके लिए जरुरी है की वे केले की खेती के तरकों और सरकारी सहायता की भी पूरी जानकारी ले लें.
ऐसे करें खेत की तैयारी
केले की खेती के लिए सबसे पहले किसानों को खेत तैयार करना होगा जिसके लिए खेत की अच्छे तरीके से जुताई कर लें. खेत को करीबव 4 से 5 अच्छे से जोतकर मिट्टी को भुरभुरा बना लें. इसके बाद खेत में क्यारियां तैयार करें. फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए लाइनों के बीच 1.5 से 2 मीटर की दूरी और पौधों के बीच 0.90 से 1.20 मीटर की दूरी बना कर रखें.बता दें कि केले की रोपाई के लिए सबसे सही समय जून से जूलाई का महीना होता है. हालांकि अगर सिचांई की सुविधा बेहतर हो तो केले की रोपाई फरवरी से मार्च के बीच भी की जा सकती है. जहां तक मिट्टी की सवाल है केले की खेती के लिए दोमट मिट्टी बेस्ट मानी जाती है, जिसका पीएच मान 6 से 7.5 के बीच होना चाहिए.
40 हजार तक मिलेगी सब्सिडी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार ने किसानों की आय में वृद्धि के लिए केले की खेती पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश सरकार की इस पहल से किसान वर्ग में काफी उत्साह है.बता दें कि सरकार केले की खेती कर रहे किसानों को प्रति हेक्टेयर फसल पर 40 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है. सरकार का मानना है कि इस पहल का लाभ उठाकर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं और अपने और अपने परिवार का बेहतर भविष्य बना सकते हैं. ऐसे में जो किसान इस पहल का लाभ उठाना चाहते हैं तो उनको उद्यान विभाग में जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें.
उपज और कमाई
केले की फसल से मिलने वाली उपज की बात करें तो इसकी एक हेक्टेयर फसल से किसानों को औसतन करीब 30 से 60 टन तक पैदावार मिल सकती है. बता दें कि केले की फसल बुवाई के 11 से 14 महीने में कटाई के लिए तैयार हो जाती है. ध्यान रहे जब फसल पर गोल कोने वाली मोटा फल जो कि देखने में हल्के हरे रंग का हो तो फसल की कटाई करें. केले की खेती से किसान2 से 5 लाख प्रति हेक्टेयर की दर से कमा लेते हैं.