खेती को मुनाफे का सौदा बना रही बिहार सरकार, कम लागत में उत्पादन बढ़ाने पर जोर

केंद्रीय किसान एवं कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी की जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी का मानना है कि जब देश के किसान मजबूत होंगे तभी देश भी मजबूत होगा.

नोएडा | Published: 3 Aug, 2025 | 04:49 PM

बिहार सरकार प्रदेश के किसानों को खेती करने के लिए लगातार प्रोत्साहित करती रहती है, जिसके लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं भी चलाई जाती हैं. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि प्रदेश सरकार खेती को मुनाफे का व्यवसाय बनाने की दिशा में लगातार सक्रिय रूप से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देशय खेती की लागत को कम करना और उत्पादन को बढ़ाना है.

किसानों को बाजार से जोड़ना प्राथमिकता

कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि भारत गांव में बसता है और गांवों की आत्मा हमारे किसान हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की सीधे बाजार से जोड़ना बिहार सरकार की प्राथमिकता है. किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए किसानों को सही समय पर उनकी जरूरत के अनुसार और उचित कीमतों पर खाद और उर्वरक उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही खाद और उर्वरक की बिक्री में गड़बड़ी और कालाबाजारी को रोकने के लिए भी सरकार लगातार एक्शन मोड में है.

मजबूत किसान, मजबूत देश

बिहार कृषि विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस दौरान केंद्रीय किसान एवं कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी की जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी का मानना है कि जब देश के किसान मजबूत होंगे तभी देश भी मजबूत होगा. उन्होंन कहा कि पीएम किसान की मदद से आज किसानों और सरकार बीच बिचौलिये नहीं रह गए हैं. अब किसानों को उनके हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है. जिसका किसानों का सीधा लाभ मिलता है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि PM किसान से बिहार के लाखों किसान लाभ उठाकर अपने खेत-खलियानों में नई चेतना के साथ काम कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने जारी की 20वीं किस्त

एक लंबे इंतजार के बाद 2 अगस्त को वारणसी से पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजान की 20वीं किस्त जारी की जिसके तहत देशभर के करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के माध्यन से 20 हजार 500 करोड़ रुपये भेजे गए. पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो कि देशभर के छोटे और सीमांत किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. केंद्र सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में सरकार की तरफ से लिया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. इस कदम से न केवल देश के किसान आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहे हैं बल्कि कृषि क्षेत्र का भी विस्तार हो रहा है.

Topics: