22 गज की पिच से 44 एकड़ के खेत तक.. खेती में भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं Dhoni, जानें

MS Dhoni Ranchi Farmhouse: क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ाने वाले महेंद्र सिंह धोनी खेतों में हल चला रहे हैं. जी हां, मैदान के कप्तान खेती में भी मास्टर बन चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जहां कई खिलाड़ी कैमरे और कमेंट्री बॉक्स तक सीमित रह गए, वहीं धोनी ने रांची में 44 एकड़ का विशाल फार्महाउस बनाकर जैविक खेती को अपनाया है. उनके फार्म में सब्जियों से लेकर फलों तक, गायों से लेकर कड़कनाथ मुर्गों तक सब कुछ देसी और ऑर्गेनिक है. धोनी सिर्फ बल्ले से ही नहीं, खेतों से भी लोगों का दिल जीत रहे हैं.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 3 Aug, 2025 | 04:10 PM
1 / 6महेंद्र सिंह धोनी का रांची स्थित फार्म हाउस करीब 44 एकड़ में फैला हुआ है. यहां तकरीबन 150 से 200 लोग रोजाना काम करते हैं. क्रिकेट के मैदान पर अपने फैसलों से सबको चौंकाने वाले धोनी खेती के मैदान में भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी का रांची स्थित फार्म हाउस करीब 44 एकड़ में फैला हुआ है. यहां तकरीबन 150 से 200 लोग रोजाना काम करते हैं. क्रिकेट के मैदान पर अपने फैसलों से सबको चौंकाने वाले धोनी खेती के मैदान में भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.

2 / 6धोनी के फार्म हाउस की सबसे खास बात यह है कि यहां किसी भी प्रकार की केमिकल खाद या कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं होता. फार्म हाउस में ही जैविक खाद, जीवामृत और केंचुआ खाद तैयार की जाती है, जिससे न सिर्फ मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है, बल्कि फल और सब्जियां भी पूरी तरह से सुरक्षित और पोषणयुक्त होती हैं.

धोनी के फार्म हाउस की सबसे खास बात यह है कि यहां किसी भी प्रकार की केमिकल खाद या कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं होता. फार्म हाउस में ही जैविक खाद, जीवामृत और केंचुआ खाद तैयार की जाती है, जिससे न सिर्फ मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है, बल्कि फल और सब्जियां भी पूरी तरह से सुरक्षित और पोषणयुक्त होती हैं.

3 / 6यह फार्म हाउस एक हरा-भरा बगीचा है जहां पपीता, स्ट्रॉबेरी, तरबूज, अमरूद, अनानास और ड्रैगन फ्रूट जैसी फसलों की खेती की जाती है. रास्तों के दोनों ओर कई किस्मों के आम के पेड़ लगे हुए हैं, जो फार्म की खूबसूरती को और भी बढ़ाते हैं.

यह फार्म हाउस एक हरा-भरा बगीचा है जहां पपीता, स्ट्रॉबेरी, तरबूज, अमरूद, अनानास और ड्रैगन फ्रूट जैसी फसलों की खेती की जाती है. रास्तों के दोनों ओर कई किस्मों के आम के पेड़ लगे हुए हैं, जो फार्म की खूबसूरती को और भी बढ़ाते हैं.

4 / 6धोनी के फार्म हाउस की एक और अनोखी बात है यहां पाले जाने वाले करीब 2000 कड़कनाथ मुर्गे. मध्यप्रदेश के झाबुआ से मंगाए गए इन मुर्गों की बाजार में भारी मांग है और ये करीब 1000 रुपये प्रति किलो बिकते हैं.

धोनी के फार्म हाउस की एक और अनोखी बात है यहां पाले जाने वाले करीब 2000 कड़कनाथ मुर्गे. मध्यप्रदेश के झाबुआ से मंगाए गए इन मुर्गों की बाजार में भारी मांग है और ये करीब 1000 रुपये प्रति किलो बिकते हैं.

5 / 6Nishadraj Boat Scheme (FREEPIK)

Nishadraj Boat Scheme (FREEPIK)

6 / 6धोनी सिर्फ नाम के लिए फार्मर नहीं हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ट्रैक्टर चलाकर खेत जोतते हुए नजर आते हैं. एक अन्य वीडियो में वह अपने फार्म की स्ट्रॉबेरी तोड़कर खाते भी दिखते हैं, जो दर्शाता है कि उन्हें खेती से कितना जुड़ाव है.

धोनी सिर्फ नाम के लिए फार्मर नहीं हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ट्रैक्टर चलाकर खेत जोतते हुए नजर आते हैं. एक अन्य वीडियो में वह अपने फार्म की स्ट्रॉबेरी तोड़कर खाते भी दिखते हैं, जो दर्शाता है कि उन्हें खेती से कितना जुड़ाव है.

Published: 3 Aug, 2025 | 04:10 PM

वाइन उत्पादन में सबसे आगे देश कौन सा है?

Poll Results

इटली
0%
जर्मनी
0%
फ्रांस
0%
अमेरिका
0%
Plantation Machine Helps Farmers To 15 Plants In 1 Minute And Modern Spray Machine To Save Time And Money Agriculture Minister Called It Revolutionary For Vegetable Farmers

1 मिनट में 15 पौधे रोपती है ये मशीन.. समय-पैसा बचाएगी मॉडर्न स्प्रे मशीन, कृषि मंत्री ने सब्जी किसानों के लिए क्रांतिकारी बताया

Vegetable Market Rates Chandigarh Vegetable Prices Fallen Rs 100 Per Kg For Capsicum

Mandi Bhav: सब्जियों के रेट में कैसी गिरावट? 100 रुपये किलो शिमला मिर्च तो 70 रुपये है फूलगोभी

Punjab Government Is Providing Stubble Management Machines At 60 Percent Subsidy

पराली जलाने की घटना पर लगेगा ब्रेक, 80 फीसदी सब्सिडी पर मिल रही है पराली प्रबंधन मशीनें..आए 16837 आवेदन

Shardiya Navratri 2025 Special Dos And Donts During Navratra Mistakes To Avoid In Durga Puja

Shardiya Navratri: नवरात्र के 9 दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं मिलेगा पूजा का फल, व्रत रह जाएगा अधूरा!

Modi Government New Gift On Gst And Income Tax Common Man Will Get Benefit

GST और इनकम टैक्स पर मोदी सरकार की नई सौगात, आम आदमी को मिलेगा फायदा

World Car Free Day Double The Bus Campaign How To Make Cities Pollution Free

क्या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बसों की संख्या बढ़ने से कम होगा वायु प्रदूषण? जानें किस शहर में कैसी है यातायात व्यवस्था