22 गज की पिच से 44 एकड़ के खेत तक.. खेती में भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं Dhoni, जानें

MS Dhoni Ranchi Farmhouse: क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ाने वाले महेंद्र सिंह धोनी खेतों में हल चला रहे हैं. जी हां, मैदान के कप्तान खेती में भी मास्टर बन चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जहां कई खिलाड़ी कैमरे और कमेंट्री बॉक्स तक सीमित रह गए, वहीं धोनी ने रांची में 44 एकड़ का विशाल फार्महाउस बनाकर जैविक खेती को अपनाया है. उनके फार्म में सब्जियों से लेकर फलों तक, गायों से लेकर कड़कनाथ मुर्गों तक सब कुछ देसी और ऑर्गेनिक है. धोनी सिर्फ बल्ले से ही नहीं, खेतों से भी लोगों का दिल जीत रहे हैं.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 3 Aug, 2025 | 04:10 PM
Instagram
1 / 6महेंद्र सिंह धोनी का रांची स्थित फार्म हाउस करीब 44 एकड़ में फैला हुआ है. यहां तकरीबन 150 से 200 लोग रोजाना काम करते हैं. क्रिकेट के मैदान पर अपने फैसलों से सबको चौंकाने वाले धोनी खेती के मैदान में भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी का रांची स्थित फार्म हाउस करीब 44 एकड़ में फैला हुआ है. यहां तकरीबन 150 से 200 लोग रोजाना काम करते हैं. क्रिकेट के मैदान पर अपने फैसलों से सबको चौंकाने वाले धोनी खेती के मैदान में भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.

2 / 6धोनी के फार्म हाउस की सबसे खास बात यह है कि यहां किसी भी प्रकार की केमिकल खाद या कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं होता. फार्म हाउस में ही जैविक खाद, जीवामृत और केंचुआ खाद तैयार की जाती है, जिससे न सिर्फ मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है, बल्कि फल और सब्जियां भी पूरी तरह से सुरक्षित और पोषणयुक्त होती हैं.

धोनी के फार्म हाउस की सबसे खास बात यह है कि यहां किसी भी प्रकार की केमिकल खाद या कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं होता. फार्म हाउस में ही जैविक खाद, जीवामृत और केंचुआ खाद तैयार की जाती है, जिससे न सिर्फ मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है, बल्कि फल और सब्जियां भी पूरी तरह से सुरक्षित और पोषणयुक्त होती हैं.

3 / 6यह फार्म हाउस एक हरा-भरा बगीचा है जहां पपीता, स्ट्रॉबेरी, तरबूज, अमरूद, अनानास और ड्रैगन फ्रूट जैसी फसलों की खेती की जाती है. रास्तों के दोनों ओर कई किस्मों के आम के पेड़ लगे हुए हैं, जो फार्म की खूबसूरती को और भी बढ़ाते हैं.

यह फार्म हाउस एक हरा-भरा बगीचा है जहां पपीता, स्ट्रॉबेरी, तरबूज, अमरूद, अनानास और ड्रैगन फ्रूट जैसी फसलों की खेती की जाती है. रास्तों के दोनों ओर कई किस्मों के आम के पेड़ लगे हुए हैं, जो फार्म की खूबसूरती को और भी बढ़ाते हैं.

4 / 6धोनी के फार्म हाउस की एक और अनोखी बात है यहां पाले जाने वाले करीब 2000 कड़कनाथ मुर्गे. मध्यप्रदेश के झाबुआ से मंगाए गए इन मुर्गों की बाजार में भारी मांग है और ये करीब 1000 रुपये प्रति किलो बिकते हैं.

धोनी के फार्म हाउस की एक और अनोखी बात है यहां पाले जाने वाले करीब 2000 कड़कनाथ मुर्गे. मध्यप्रदेश के झाबुआ से मंगाए गए इन मुर्गों की बाजार में भारी मांग है और ये करीब 1000 रुपये प्रति किलो बिकते हैं.

5 / 6Nishadraj Boat Scheme (FREEPIK)

Nishadraj Boat Scheme (FREEPIK)

6 / 6धोनी सिर्फ नाम के लिए फार्मर नहीं हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ट्रैक्टर चलाकर खेत जोतते हुए नजर आते हैं. एक अन्य वीडियो में वह अपने फार्म की स्ट्रॉबेरी तोड़कर खाते भी दिखते हैं, जो दर्शाता है कि उन्हें खेती से कितना जुड़ाव है.

धोनी सिर्फ नाम के लिए फार्मर नहीं हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ट्रैक्टर चलाकर खेत जोतते हुए नजर आते हैं. एक अन्य वीडियो में वह अपने फार्म की स्ट्रॉबेरी तोड़कर खाते भी दिखते हैं, जो दर्शाता है कि उन्हें खेती से कितना जुड़ाव है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 3 Aug, 2025 | 04:10 PM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है