भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की. इसका नाम दिया गया ऑपरेशन सिंदूर. इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की. इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर को पूरी रात मॉनिटर करते रहे. भारत की ये कार्रवाई पहलगामत आतंकी हमले के 15 दिन बाद की गई. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए तीनों सेनाओं की तारीफ की. पाकिस्तान के इंटर–सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं. जम्मू–कश्मीर के पुंछ में LoC पर पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में 15 लोगों की मौत हो गई.
महिलाओं का समर्पित था ऑपरेशन सिंदूर, महिला सैन्य अफसरों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ नाम चुना. पहलगाम आतंकी हमले में पुरुषों को निशाना बनाया गया था. माना जा रहा है कि महिलाओं से सुहाग छीन लेने की वजह से इस हमले को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. यहां तक कि ऑपरेशन को लेकर सेना ने प्रेस ब्रीफिंग की, तब भी दो महिला सैन्य अफसरों ने ही देश को सैन्य कार्रवाई के बारे में बताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद थीं.
25 प्रदेशों के 244 शहरों में हुआ मॉक ड्रिल, 12 मिन का ब्लैक आउट
पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. उसके बाद देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 244 शहरों में 12 मिनट की ब्लैकआउट एक्सरसाइज की गई. गृह मंत्रालय ने इन शहरों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लिस्ट किया. इन 244 शहरों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों को लेकर मॉक ड्रिल हुई. इसमें लोगों, कर्मचारियों, स्टूडेंट्स को आपात स्थिति में बचाव और लोगों को निकालने के तरीके समझाए गए. गृह मंत्रालय ने 5 मई को सभी राज्यों को मॉक ड्रिल कराने के आदेश जारी किए थे।
पाकिस्तान ने भारत के हमले को कहा एक्ट ऑफ वॉर, भारतीय लड़ाकू विमान मार गिराने का दावा
भारत की तरफ से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक को पाकिस्तान ने युद्ध के लिए उकसावे की कार्रवाई यानी एक्ट ऑफ वॉर कहा है. पाकिस्तान ने दावा किया है कि वह भारत से इसका बदला लेगा. जगह और समय चुनकर हमला करेंगे. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पाकिस्तान की संसद में कहा कि भारत ने कायराना हमला किया. उन्होंने फिर यह दावा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले से पाकिस्तान का कोई लेना–देना नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत के एक्शन में पाकिस्तान को फतह हासिल हुई है. इस हमले के जवाब में पाकिस्तान ने कार्रवाई की, जिसमें पांच भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया. उन्होंने दावा किया कि इन पांच विमानों में 3 राफेल हैं.
रोहित शर्मा ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, वनडे खेलते रहेंगे
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर रिटायरमेंट की जानकारी दी. रोहित टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. वह वनडे खेलना जारी रखेंगे. बुधवार शाम को रिपोर्ट्स आई थीं कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट कप्तानी से हटाया जाएगा, जिसके बाद उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रोहित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘हैलो, मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं. रेड बॉल क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव का पल रहा. प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का धन्यवाद. मैं वनडे फॉर्मेट खेलना जारी रखूंगा.’