Dairy Farming Tips : पशुपालन आज के समय में किसानों के लिए आय का एक प्रमुख स्रोत बन गया है. अगर आप भी अपने पशुओं से अधिक दूध (milk from animals) प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको योजनाबद्ध तरीके से उनकी देखभाल करनी होगी. जैसे खेती में फसल बोने, पानी और खाद देने का सही समय जरूरी होता है, वैसे ही पशुपालन में भी सही समय पर पोषण और देखभाल से दूध की मात्रा बढ़ाई जा सकती है. इस लेख में हम बताएंगे पांच असरदार तरीके, जिनसे आपकी भैंस या गाय से अधिक दूध प्राप्त किया जा सकता है.
प्रसव से पहले पोषण और तैयारी
पशु के प्रसव का लगभग एक महीना पहले उसकी देखभाल करना बेहद जरूरी है. इस समय आप पशु को 10 एम.एल. अडर-एच रोजाना 25 दिनों तक पिलाएं. इससे उसकी ओहंडी में कोई विकार हो तो ठीक हो जाएगा और अगर कोई विकार नहीं है तो उसकी ओहंडी मजबूत बन जाएगी. प्रसव से 15 दिन पहले रोजाना 100 ग्राम एनबूस्ट पॉउडर देना चाहिए. यह पशु और बच्चे दोनों के विकास के लिए आवश्यक ऊर्जा प्रदान करता है. सही पोषण से पशु स्वस्थ रहती है और आगे आने वाले दूध उत्पादन में वृद्धि होती है.
प्रसव वाले दिन का खास ध्यान
जैसे ही पशु का प्रसव होता है, उसे 100 एम.एल यूट्राविन 10 दिनों तक अवश्य पिलाएं. इससे पशु पूरी जेर डाल देती है और बच्चेदानी की सफाई अच्छी होती है. प्रसव के बाद एक सप्ताह तक एनबूस्ट पॉउडर 100 ग्राम सुबह-शाम खिलाना चाहिए. इससे पशु का शरीर स्वस्थ रहता है और अगले दूध उत्पादन के लिए तैयार हो जाता है.
- पशुपालकों के लिए रोजगार का नया मौका, केवल दूध ही नहीं ऊंट के आंसुओं से भी होगी कमाई
- बरसात में खतरनाक बीमारी का कहर, नहीं कराया टीकाकरण तो खत्म हो जाएगा सब
- पशुपालक इन दवाओं का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना
- 2000 रुपये किलो बिकती है यह मछली, तालाब में करें पालन और पाएं भारी लाभ
पेट के कीड़ों का सफाया
प्रसव के सात दिन बाद मिनवर्म 90 एम.एल या मिनफ्लुक-डीएस बोलस से पशु के पेट में मौजूद कीड़ों को साफ करें. कीड़े होने से पशु का दूध उत्पादन कम हो सकता है. इस दौरान एनबूस्ट पॉउडर 100 ग्राम प्रतिदिन 21 दिनों तक देना चाहिए. इससे पशु का शरीर मजबूत रहता है और दूध की मात्रा में वृद्धि होती है.
प्रसव के 11वें दिन से विशेष देखभाल
पशु के प्रसव के 11वें दिन से उसे डाइजामैक्स फोर्ट बोलस 2 सुबह 2 शाम और सिमलेज बोलस एक सुबह एक शाम इस तरह 10 दिनों तक दें. इससे पशु का शरीर पूरी तरह से तैयार होता है और दूध का उत्पादन अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचता है. किसान इस समय पशु से अधिक दूध पाने का आनंद ले सकते हैं.
दूध के उच्चतम स्तर को बनाए रखना
प्रसव के एक महीने बाद से बायोबीऑन-गोल्ड पॉउडर 50 ग्राम रोजाना देना चाहिए. यह दूध की गुणवत्ता और मात्रा दोनों को बनाए रखने में मदद करता है. इस तरीके से आपका पशु समय पर गर्भधारण भी कर सकती है और अगले वर्ष भी अधिक दूध देने के लिए तैयार रहती है.
कितना लाभ होगा
अगर आप इन तरीकों का सही तरीके से पालन करेंगे, तो आपकी भैंस लगभग 20 से 25 लीटर दूध प्रतिदिन देगी. हर साल एक बच्चा भी पैदा करेगी. मान लीजिए अगर दूध का भाव 60 रुपये प्रति लीटर है, तो 25 लीटर से रोजाना 1,500 रुपये की आमदनी होगी. सालाना यह राशि लाखों में बदल सकती है.