Mandi Bhav: निजामाबाद मंडी में 11616 रुपये क्विंटल हुई हल्दी, कीमत में 15 फीसदी गिरावट.. किसान नाराज

तेलंगाना देश का सबसे बड़ा हल्दी उत्पादक राज्य है. यहां पर किसान करीब 42,093 एकड़ में हल्दी की खेती करते हैं. करीब 125,436 मीट्रिक टन उत्पादन होता है.

नोएडा | Updated On: 8 Jul, 2025 | 12:41 PM

Today Turmeric Rate: देश के सबसे हल्दी उत्पादक राज्य तेलंगाना की निजामाबाद मंडी में कीमत बढ़ने के बजाए कम होती जा रही है. 1 जुलाई को FAQ ग्रेट की हल्दी का मैक्सिमम प्राइस 13679 रुपये क्विंटल था, जो अगले दिन 2 जुलाई को गिरकर 11660 रुपये क्विंटल हो गया. यानी कीमत में बढ़ोतरी होने के बजाए 2,019 रुपये क्विंटल कमी आ गई, जो 14.76 फीसदी होता है. इससे मंडी आए किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा.

हालांकि, मॉडल प्राइस में उतनी अधिक गिरावट नहीं देखने को मिली. एक जुलाई को हल्दी का मॉडल प्राइस 11700 रुपये क्विंटल था, जो 2 जुलाई को गिरकर 11200 रुपये क्लिंटल हो गया. यहां पर 24 घंटे के अंदर महज 500 रुपये की कमी आई है, जो मैक्सिमम रेट के मुकाबले काफी कम गिरावट है.

4 जुलाई को हल्दी का मंडी रेट और हुआ कम

AGMarknet की रिपोर्ट के मुताबिक, खास बात यह है कि 4 जुलाई को हल्दी का मंडी रेट और कम हो गया. 1 जुलाई को जहां हल्दी का अधिकतम प्राइस 13679 रुपये क्विंटल था,  4 जुलाई को गिरकर 11616 रुपये क्विंटल हो गया. यानी 4 दिन के अंदर ही हल्दी की कीमत में 2,063 रुपये की कमी आ गई, जो 15.08 फीसदी है. ऐसे में हल्दी बेचने आए किसानों में नाराजगी देखने को मिली. किसानों का कहना है कि सरकार को कीमतों में उतार-चढ़ाव पर ब्रेक लगाने के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए.

हिंगोली जिला में हल्दी का ताजा रेट

वहीं, महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में भी किसान बड़े पैमाने पर हल्दी की खेती करते हैं. यहां की गजानन कृषि उत्पन्न बाजार (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड में भी निजामाबाद की तरह ही हाल है. 2 जुलाई को गजानन मंडी में हल्दी का मैक्सिमम रेट 13100 रुपये क्विंटल था, जो 7 जुलाई को गिरकर 12500 रुपये क्विंटल आ गया. यानी यहां पर भी महज 5 दिन के अंदर ही कीमत में 600 रुपये क्विंटल की कमी आई है, जो 4.58 फीसदी गिरावट को दर्शाता है.

वहीं, वाशिम जिले की एन एन मूधड़ा कृषि बाजार उपज में 7 जुलाई को हल्दी का मैक्सिमम रेट 11000 रुपये क्विंटल दर्ज किया. जबकि मिनिमम और मॉडल प्राइस क्रमश: 6000 रुपये और 6722 रुपये क्विंटल रहा.

42,093 एकड़ में हल्दी की खेती

बता दें कि तेलंगाना देश का सबसे बड़ा हल्दी उत्पादक राज्य है. यहां पर किसान करीब 42,093 एकड़ में हल्दी की खेती करते हैं, जिसमें 125,436 मीट्रिक टन उत्पादन होता है. ऐसे निजामाबाद जिले में किसान सबसे ज्यादा हल्दी की खेती करते हैं. बीते मार्च महीने में तेलंगाना के कृषि मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव ने केंद्र सरकार से हल्दी किसानों की मदद के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था, जो गिरती कीमतों के कारण भारी वित्तीय नुकसान उठा रहे थे.

केंद्र सरकार को लिखा था पत्र

मंत्री ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) बाजार हस्तक्षेप योजना (एमआईएस) के तहत हल्दी खरीदे, ताकि कीमतों में स्थिरता आए और किसानों को वित्तीय संकट से बचाया जा सके.

Published: 8 Jul, 2025 | 12:32 PM