Gardening Tips: घर में लगाएं भगवान कुबेर का पसंदीदा पौधा, धन और सौभाग्य बढ़ेगा!

धनतेरस के पावन पर्व पर लोग मां लक्ष्मी और भगवान धनवंतरी के अलावा धन के देवता भगवान कुबेर की भी पूजा करते हैं और उनसे घर में धन और समृद्धि बनाए रखने की कामना करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान कुबेर को कुछ पौधे बहुत ही प्रिय हैं और ऐसा भी माना जाता है कि इन पौधों को घर में लगाने से घर में धन-धान्य और समृद्धि बनी रहती है.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 17 Oct, 2025 | 09:20 PM

Bhagwan Kuber ka Pasandeeda Paudha: धनतेरस का पावन दिन आने वाला है और इस दिन लोग धन -धान्य समृ्द्धि के लिए मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करते हैं. हिंदू धर्म में धन और वैभव के देवता भगवान कुबेर को घर-परिवार में सुख-समृद्धि का कारक माना गया है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, घर में कुछ खास पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है. ऐसा माना जाता है कि कुछ पौधे हैं जो कि भगवान कुबेर को बहुत प्रिय हैं और कहते हैं कि अगर इन पौधों को घर में लगाया जाए तो घर में धन, सौभाग्य और सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इन्हीं पौधों में से दो खास पौधे हैं तुलसी और मनी प्लांट (Money Plant). बता दें कि, इन दोनों ही पौधों को हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है.

भगवान कुबेर का प्रिय पौधा

पौराणितक कथाओं और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मनी प्लांट और तुलसी ऐसे पौधे हैं जिन्हें भगवान कुबेर का प्रिय माना जाता है. जिनमें से खासतौर पर लोग मनी प्लांट को अपने घर में लगाते हैं. कहते हैं कि मनी प्लांट को घर में लगाने से मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार भी यही माना जाता है कि ये पौधा घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर घर में धन-धान्य को बनाए रखता है.

सही दिशा में लगाएं पौधे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घर में भगवान कुबेर के पसंदीदा पौधों को लगाने का एक खास स्थान होता है. कहते हैं कि मनी प्लांट या तुलसी के पौधे को हमेशा उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए, क्योंकि ये शुभ होता है. बता दें कि, अगर मनी प्लांट को घर के ड्रॉइंग रूम या आंगन के उत्तर-पूर्व कोने में लगाया जाए तो यह और भी ज्यादा फायदेमंद होता है. वहीं तुलसी के पौधे को घर के आंगन में लगाने से वातावरण शुद्ध होता है और परिवार पर देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है. नियमित रूप से तुलसी के पौधे को जल देने और दीपक जलाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

घर में पौधे लगाने के फायदे

घर में मनी प्लांट और तुलसी का पौधा लगाने से घर में आर्थिक स्थिरता बनी रहती है, साथ ही धन की प्रवाह भी बना रहता है , साथ ही घर में सकारात्मक उर्जा का संचार भी होता है. बता दें कि, तुलसी का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जो परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा करता है. इसके अलावा घर में सही जगह पर पौधे लगाने से घर में मौजूद वास्तु दोष दूर हो जाते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 17 Oct, 2025 | 09:20 PM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?