Bhagwan Kuber ka Pasandeeda Paudha: धनतेरस का पावन दिन आने वाला है और इस दिन लोग धन -धान्य समृ्द्धि के लिए मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करते हैं. हिंदू धर्म में धन और वैभव के देवता भगवान कुबेर को घर-परिवार में सुख-समृद्धि का कारक माना गया है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, घर में कुछ खास पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है. ऐसा माना जाता है कि कुछ पौधे हैं जो कि भगवान कुबेर को बहुत प्रिय हैं और कहते हैं कि अगर इन पौधों को घर में लगाया जाए तो घर में धन, सौभाग्य और सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इन्हीं पौधों में से दो खास पौधे हैं तुलसी और मनी प्लांट (Money Plant). बता दें कि, इन दोनों ही पौधों को हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है.
भगवान कुबेर का प्रिय पौधा
पौराणितक कथाओं और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मनी प्लांट और तुलसी ऐसे पौधे हैं जिन्हें भगवान कुबेर का प्रिय माना जाता है. जिनमें से खासतौर पर लोग मनी प्लांट को अपने घर में लगाते हैं. कहते हैं कि मनी प्लांट को घर में लगाने से मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार भी यही माना जाता है कि ये पौधा घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर घर में धन-धान्य को बनाए रखता है.
सही दिशा में लगाएं पौधे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घर में भगवान कुबेर के पसंदीदा पौधों को लगाने का एक खास स्थान होता है. कहते हैं कि मनी प्लांट या तुलसी के पौधे को हमेशा उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए, क्योंकि ये शुभ होता है. बता दें कि, अगर मनी प्लांट को घर के ड्रॉइंग रूम या आंगन के उत्तर-पूर्व कोने में लगाया जाए तो यह और भी ज्यादा फायदेमंद होता है. वहीं तुलसी के पौधे को घर के आंगन में लगाने से वातावरण शुद्ध होता है और परिवार पर देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है. नियमित रूप से तुलसी के पौधे को जल देने और दीपक जलाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
- सहकार की शक्ति से समृद्ध हो रहे किसान, कृषि क्षेत्र के विस्तार के साथ महिलाओं की भी बढ़ रही भागीदारी
- धान खरीद केंद्रों पर शुल्क वसूली का बड़ा आरोप, 19 रुपये प्रति क्विंटल किसानों से लेने पर हंगामा
- त्योहारों में 600 किलो नकली पनीर खपाने की योजना थी.. फैक्ट्री पकड़ी, जानिए कैसे करें असली-नकली की पहचान
घर में पौधे लगाने के फायदे
घर में मनी प्लांट और तुलसी का पौधा लगाने से घर में आर्थिक स्थिरता बनी रहती है, साथ ही धन की प्रवाह भी बना रहता है , साथ ही घर में सकारात्मक उर्जा का संचार भी होता है. बता दें कि, तुलसी का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जो परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा करता है. इसके अलावा घर में सही जगह पर पौधे लगाने से घर में मौजूद वास्तु दोष दूर हो जाते हैं.