Plants For Wealth: क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ घरों में बरकत कभी खत्म क्यों नहीं होती? न सिर्फ मेहनत, बल्कि वहां की सकारात्मक ऊर्जा भी उनकी सफलता की वजह होती है. वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ पौधे घर में ऐसी आभा और सौभाग्य लाते हैं जो धन, सुख और शांति का स्थायी निवास बन जाती है. यही वजह है कि अमीर लोग अक्सर अपने घरों या दफ्तरों में इन ‘लकी प्लांट्स’ को लगाना नहीं भूलते. तो चलिए जानते हैं उन खास प्लांट्स के बारे में.
मनी प्लांट
जैसा नाम वैसा काम! मनी प्लांट को घर में लगाने से आर्थिक उन्नति होती है. इसे घर के उत्तर-पूर्व दिशा या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि यह पौधा धन को आकर्षित करता है और खर्चों में संतुलन बनाए रखता है. ध्यान रहे, इसे कभी सूखने न दें, वरना वित्तीय परेशानियां बढ़ सकती हैं.
बांस का पौधा
फेंगशुई के अनुसार लकी बैम्बू प्लांट घर में सौभाग्य और सफलता का प्रतीक है. इसे अक्सर गिफ्ट के रूप में भी दिया जाता है क्योंकि यह शांति, संतुलन और प्रगति का प्रतीक है. घर या ऑफिस के पूर्व दिशा में रखने से यह सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और नकारात्मकता को दूर करता है.
नीम का पौधा
नीम सिर्फ औषधीय नहीं बल्कि ऊर्जा को शुद्ध करने वाला पौधा भी है. यह घर को बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है. वास्तु शास्त्र में नीम को घर के उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना गया है. इसकी सुगंध और औषधीय गुण घर का माहौल शुद्ध रखते हैं.
लैवेंडर
लैवेंडर पौधा न केवल खूबसूरत दिखता है बल्कि इसकी सुगंध तनाव और चिंता को दूर करती है. यह घर में मानसिक शांति और सकारात्मकता को बढ़ावा देता है. ज्योतिष मान्यता के अनुसार, इसकी खुशबू धन और प्रेम दोनों को आकर्षित करती है.
तुलसी
भारतीय परंपरा में तुलसी का स्थान अत्यंत पवित्र है. कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी होती है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. सुबह-शाम इसकी पूजा करने से घर में संपन्नता और सुख-शांति बनी रहती है. तुलसी को पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना सबसे शुभ माना गया है.
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट कम देखभाल में भी लंबे समय तक हरा-भरा रहता है. इसे घर के अंदर लगाने से वायु शुद्ध होती है और वास्तु दोष दूर होते हैं. यह पौधा पैसों की कमी नहीं होने देता और घर में संतुलन बनाए रखता है.
केले का पेड़
वास्तु शास्त्र के अनुसार केले का पौधा लगाना अत्यंत शुभ माना गया है. यह भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा को घर में स्थायी बनाता है. इसे हर गुरुवार को जल चढ़ाने से घर में बरकत बनी रहती है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.