Dhanteras 2025: धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है और यह दिवाली पर्व की शुरुआत का संकेत भी होता है. इस दिन माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा-अर्चना की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन की गई खरीदारी और खर्च करने का असर पूरे साल की समृद्धि और सुख-शांति पर पड़ता है. इसलिए यह जरूरी है कि धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं, यह हम सही तरीके से जानें.
धनतेरस 2025 तिथि और शुभ मुहूर्त
इस साल धनतेरस 18 अक्टूबर, शनिवार को मनाया जाएगा. शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 19 अक्टूबर, दोपहर 1 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. इस अवधि में की गई खरीदारी और पूजन को सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है.
धनतेरस पर जरूर खरीदें ये चीजें
सोना और चांदी – इस दिन सोने और चांदी के गहने, सिक्के या बार खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में समृद्धि आती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
तांबे और पीतल के बर्तन – अन्नपूर्णा देवी को प्रसन्न करने के लिए तांबे और पीतल के बर्तन खरीदना लाभकारी होता है. यह घर में अन्न और संपत्ति की वृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
झाड़ू – अगर सोना-चांदी खरीदना संभव न हो, तो घर में नया झाड़ू लाना भी शुभ माना जाता है. माना जाता है कि झाड़ू आर्थिक स्थिति सुधारने और लक्ष्मी जी को आकर्षित करने में मदद करती है.
धनतेरस पर इन चीजों से रहें दूर
धनतेरस का दिन हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन इस दिन की गई गलत खरीदारी घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकती है. ज्योतिष शास्त्र और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कुछ चीजें इस दिन खरीदने से बचनी चाहिए, क्योंकि ये लक्ष्मी जी की कृपा और समृद्धि में बाधा डाल सकती हैं.
तेल
धनतेरस पर तेल खरीदना अशुभ माना जाता है. ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि तेल का संबंध धन और समृद्धि से नहीं है, बल्कि इसे ग्रह और नकारात्मक शक्तियों से जोड़ा जाता है. यदि इस दिन तेल खरीदते हैं, तो इसे लक्ष्मी जी की कृपा में बाधा माना जाता है. इस जगह पर सोने, चांदी या तांबे के बर्तन खरीदना अधिक शुभ होता है.
प्लास्टिक
प्लास्टिक से बनी वस्तुएं खरीदने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है. प्लास्टिक के बर्तन और सामान को लंबे समय तक इस्तेमाल करना मुश्किल होता है और ये जल्दी खराब हो जाते हैं. धनतेरस पर इन चीजों से दूर रहना इसलिए भी जरूरी है, ताकि घर में समृद्धि और स्थायित्व बना रहे.
काले कपड़े
काला रंग ज्योतिष शास्त्र में नकारात्मक ग्रहों से जुड़ा माना जाता है. धनतेरस पर काले कपड़े खरीदना अशुभ होता है, क्योंकि यह घर में नकारात्मक ऊर्जा और बाधाओं को आकर्षित कर सकता है. यदि आप इस दिन नए कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो हल्के और शुभ रंगों जैसे लाल, पीला, हरा या सुनहरा रंग चुनें.
जूते
जूते खरीदना भी धनतेरस पर अशुभ माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार जूते शनि ग्रह से जुड़े होते हैं. शनि ग्रह नकारात्मक ऊर्जा और बाधाओं का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस दिन जूते खरीदने से बचना चाहिए. जूते खरीदने की जगह आप सोने-चांदी के गहने या बर्तन खरीदकर घर में समृद्धि ला सकते हैं.
कांच के बर्तन
कांच राहु ग्रह से जुड़े माने जाते हैं. धनतेरस पर कांच के बर्तन खरीदने से घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसके बजाय तांबे, पीतल या मिट्टी के बर्तन खरीदना शुभ होता है. ये बर्तन घर में समृद्धि और सुख-शांति को बढ़ाते हैं.