झाड़ू लेकर गुरुग्राम की सड़कें साफ करने उतरे CM नायब सैनी, कहा– सफाई सिर्फ काम नहीं-जिम्मेदारी है सबकी

मुख्यमंत्री ने मेगा स्वच्छता अभियान के दौरान ना केवल खुद सफाई की, बल्कि आम जनता से सीधे संवाद करते हुए कहा, स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, ये हम सबका काम है. उनके साथ गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा और सोहना से तेजपाल तंवर भी सफाई अभियान में जुटे.

Kisan India
नोएडा | Published: 11 Sep, 2025 | 03:55 PM

गुरुवार की सुबह गुरुग्राम के सोहना चौक और सेक्टर 52 का नज़ारा कुछ अलग था. आम दिनों में ट्रैफिक और चहल-पहल से भरे रहने वाले ये इलाके आज सजे-धजे से लग रहे थे. वजह? हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद झाड़ू लेकर सफाई करते नजर आए. उनके साथ विधायक, अधिकारी और स्थानीय लोग भी हाथ में झाड़ू लिए मेरा गुरुग्राम- स्वच्छ गुरुग्राम की थीम को जमीन पर उतारते दिखे. न कोई तामझाम, न भाषणबाजी-सिर्फ एक सीधी अपील: स्वच्छता को अपनी आदत बनाइए.

जब लीडर खुद सफाई करें, तो जनता पीछे क्यों रहे?

मुख्यमंत्री ने मेगा स्वच्छता अभियान के दौरान ना केवल खुद सफाई की, बल्कि आम जनता से सीधे संवाद करते हुए कहा, स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, ये हम सबका काम है. उनके साथ गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा और सोहना से तेजपाल तंवर भी सफाई अभियान में जुटे. उन्होंने न सिर्फ झाड़ू चलाया, बल्कि लोगों को यह भी बताया कि साफ-सफाई कोई त्योहार नहीं, बल्कि रोज का संस्कार होना चाहिए.

मेरा गुरुग्राम- स्वच्छ गुरुग्राम: सिर्फ नारा नहीं, मिशन है

Cleanliness Campaign

स्वच्छ गुरुग्राम अभियान.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम को देश की स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनाना है. इसके लिए प्रशासन, जनता और सामाजिक संस्थाओं को मिलकर काम करना होगा. मेरा गुरुग्राम- स्वच्छ गुरुग्राम एक थीम नहीं, एक लक्ष्य है. इसके तहत सिर्फ गलियों की सफाई नहीं, बल्कि पर्यावरण को शुद्ध बनाना, हरियाली बढ़ाना और लोगों को स्वस्थ बनाना भी है.

स्वच्छता को बनाएं जीवनशैली, तभी आएगा असली बदलाव

मुख्यमंत्री ने कहा, स्वच्छता हमारे जीवन का आधार है. इसे एक दिन की मुहिम ना बनाकर रोज की आदत बनाइए. उन्होंने साफ कहा कि अब गुरुग्राम में दिखेगा बड़ा बदलाव, क्योंकि सरकार हर स्तर पर विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है. इसी के साथ, बारिश के बाद सड़कों की मरम्मत, जलभराव की समस्या का समाधान और कचरे के निस्तारण में तेजी लाई जाएगी.

मोदी जी ने जो बीज बोया, वो अब जन आंदोलन बन चुका है

Mega Cleanliness Drive

स्वच्छता हमारे जीवन का आधार है- CM नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को याद करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर 2014 से शुरू हुई यह मुहिम आज एक जन आंदोलन बन गई है. हरियाणा में हम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने जा रहे हैं, जिसमें स्वच्छता, पौधारोपण, स्वास्थ्य शिविर, खेलकूद और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे. यानी स्वच्छता अब सिर्फ सफाई नहीं, बल्कि समाज को सुंदर और सशक्त बनाने की दिशा है.

सभी ने मिलाया हाथ- डेरा, सत्संग, समाज और व्यापारी भी साथ

इस अभियान में केवल अधिकारी या नेता ही नहीं, बल्कि डेरा सच्चा सौदा, राधा स्वामी सत्संग, संत निरंकारी मिशन जैसे सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी हिस्सा लिया. विभिन्न RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन), व्यापारी संगठन और आम नागरिकों ने भी अभियान में अपना योगदान दिया. मुख्यमंत्री ने सभी का आभार जताते हुए कहा, यही सामूहिकता गुरुग्राम को चमकाएगी.

स्वच्छ गुरुग्राम सिर्फ एक दिन की बात नहीं: विधायक मुकेश शर्मा

विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि ये अभियान किसी खास दिन या फोटो खिंचवाने तक सीमित नहीं रहेगा. यह एक निरंतर चलने वाला जन आंदोलन होगा. उन्होंने कहा, गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है. ये सिर्फ सरकार का काम नहीं, बल्कि हर गली, हर मोहल्ले, हर नागरिक का फर्ज है. उन्होंने युवाओं, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से भी इस मिशन में शामिल होने की अपील की.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?