National Seed Corporation: त्योहारों का सीजन है और चारों ओर लोग अपने घरों को सजाने में लगे हैं. इस सीजन में हर कोई अपने घर को सुंदर और आकर्षक बनाना चाहता है. ऐसे में लोग अपने घरों को रंग-बिरंगे और आकर्षक फूलों से सजाते हैं. फूलों की सजावट न केवल घर का माहौल खुशनुमा बना देती है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी भर देती है. आगर आप भी अपने घर को फूलों से सजाना चाहते हैं तो अपने घर में NSC Calendula Officinalis Orange Gitana फूल को लगा सकते हैं. नारंगी रंग के ये फूल न केवल देखने में मनमोहक हैं, बल्कि इनका औषधीय और हर्बल महत्व भी काफी ज्यादा है. आप चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
सजावट के लिए खास हैं ये फूल
आम तौर शादी समारोहर या कोई भी धार्मिक अनुष्ठान हो, लोग अपने घर को गेंदे के फूलों से सजाते हैं लेकिन Calendula Officinalis Orange Gitana अपने चमकदार नारंगी रंग और आकर्षक पंखुड़ियों की वजह से घर को अलग ही खूबसूरती देता है. आप चाहें तो इन फूलों को रंगोली, तोरण, फूलों की माला या पूजा स्थल की सजावट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सजावट के लिए इन फूलों को इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि ये लंबे समय तक ताजा बने रहते हैं, यही कारण है कि घर की सजावट देर तक सुंदर और ताजगी भरी दिखती है.
यहां से खरीदें बीज
अगर आप Calendula Officinalis Orange Gitana फूलों को अपने घर के बगीचे में शामिल करना चाहते हैं तो इसके बीज आसानी से घर बैठे ऑनलाइन एक क्लिक पर मंगा सकते हैं. राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation), इन फूलों के 3 ग्राम बीज का पैकेट 50 फीसदी छूट के साथ मात्र 25 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. बीज निगम से आप और भी कई तरह के फूल, फल , सब्जियां या अन्य फसलों के बीज बाजार से कम और किफायती कीमतों में मंगवा सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर
- Calendula Officinalis Orange Gitanaके 3 ग्राम बीज खरीदने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम की आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर जाएं.
- Calendula Officinalis Orange Gitanaके 3 बीज के पैकेट पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
- ओटीपी भरने के बाद अपने घर का पता देकर ऑर्डर पूरा करें.
हर्बल और औषधीय गुण
Calendula Officinalis Orange Gitana फूल केवल घर की सजावट करने तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि यह फूल औषधीय और हर्बल उत्पादों में भी इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि, इसकी पंखुड़ियों में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की समस्याओं जैसे जलन, घाव और संक्रमण में काफी फायदेमंद साबित होते हैं. इसी कारण से इस फूल का इस्तेमाल हर्बल क्रीम, तेल और साबुन बनाने में किया जाता है.