Salvia Blue Flower Plantation: होम गार्डन का शौक रखते हैं और अपने गार्डन को लंबे समय तक रंग-बिरंगे फूलों से सजाना चाहते हैं तो Salvia Blue फूल आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. नीले और बैंगनी रंग के ये आकर्षक और खूसबूरत फूलों वाला ये पौधा न केवल आपके घर की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि मधुमक्खियों और तितलियों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है. इस फूल की खासियत है कि ये कम देखभाल में भी लंबे समय तक बगीचे को फूलों से भरा हुआ रखता है, जिससे घर और ज्यादा खूबसूरत बना रहता है. आप चाहें तो इसके बीज घर बैठे बस एक क्लिक पर आसानी से मंगा सकते हैं.
साल्विया ब्लू की खासियत
होम गार्डन में लगाए जाने वाले साल्विया ब्लू (Salvia Blue) पौधे की सबसे बड़ी खासियत ये है कि एक बार खिलने के बाद यह पौधा कई महीनों तक लगातार फूल देता है. साथ ही इस पौधे को बहुत ही कम देखभाल की जरूरत होती है. कम पानी और साधारण सी मिट्टी में भी ये पौधा आसानी से बढ़ जाता है और फूल देता है. बता दें कि एक बार फूल आने के बाद इसके फूल महीनों तक खिले रहते हैं जो इसे बागवानी का शौक रखने वालों के बीच खास बनाता है. साल्विया ब्लू के फूल मधुमक्खियों और तितलियों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यही कारण है कि इस पौधे को घर में लगाने से पर्यावरण में भी संतुलन बना रहता है.
यहां से खरीदें बीज
साल्विया ब्लू के पौधे को अपने बगीचे में शामिल कर आकर्षक और खूबसूरत नीले और बैंगनी रंग के फूलों का आनंद लेना चाहते हैं तो आप इसके बीज ऑनलाइन
ऑर्डर कर सकते हैं. राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation), साल्विया ब्लू के 5 ग्राम बीज का पैकेट 42 फीसदी छूट के साथ मात्र 20 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. बता दें कि किसानों की सहूलियत के लिए बीज निगम अन्य सब्जियों और फसलों के बीज बाजार से कम और किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराता है.
- MP कैबिनेट का बड़ा फैसला, भावांतर योजना के तहत होगी सोयाबीन की खरीद.. 4.5 लाख पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट
- भारत का बड़ा लक्ष्य: 5 साल में कृषि निर्यात दोगुना, चावल के लिए खुलेंगे नए अंतरराष्ट्रीय बाजार
- Gold Rate Today: रिकॉर्ड तोड़ दाम पर सोना और चांदी की कीमतें, जानें ताजा भाव और कैसे करें स्मार्ट निवेश

NSC से सस्ते में खरीदें बीज (Photo Credit- NSC)
ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर
- साल्विया ब्लू के 5 ग्राम बीज खरीदने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम की आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर जाएं.
- साल्विया ब्लू के 5 ग्राम बीज के पैकेट पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
- ओटीपी भरने के बाद अपने घर का पता देकर ऑर्डर पूरा करें.
घर में ऐसे लगाएं पौधा
साल्विया ब्लू का पौधा लगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाली हल्की दोमट मिट्टी बेस्ट होती है. इसके बीजों को गमले या क्यारियों में 0.5 से 1 सेमी गहराई पर बोया जाता है. बुवाई के बाद पौधे को नियमित रूप से हल्की सिंचाई दें लेकिन ध्यान रखें कि गमले या क्यारी में पानी जमा न हो. बता दें कि हर 20 से 25 दिन में जैविक खाद डालने से पौधे का विकास और फूलों की संख्या बढ़ती है.