Gardening Tips: अगर आप ऐसे पौधे की तलाश में है जो आपके घर या बगीचे को रंगीन और खुशबूदार बना दें, तो अलमंडा (Allamanda) का पौधा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ये एक विदेशी किस्म का पौधा है जो अपने आकर्षक पीले और गुलाबी फूलों के लिए मशहूर है. बता दें कि इसके फूल न केवल घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि पूरे साल ताजगी भरा माहौल भी देता है. इसे अकसर गोल्डन ट्रम्पेट के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे को घर के बगीचे में शामिल करना आपके घर की खूबसूरती को चार चांद लगा देगा.
अलमंडा पौधे की खासियत
अलमंडा एक सदाबहार पौधा है, जो पूरे साल फूल देता है. ये एक बेलनुमा पौधा है जो दीवारों, गेट, या गार्डन के किनारों पर लगाने के लिए बेस्ट माना जाता है. इसके चमकीले पीले, गुलाबी और सफेद फूल धूप में बेहद खूबसूरत लगते हैं और हल्की खुशबू से वातावरण को महका देते हैं. इस पौधे की सबसे बड़ी खासियत है कि ये एक लो मेंटिनेंस पौधा है. यानी कि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. अगर इसे नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में पानी और धूप दी जाए तो ये बहुत तेजी से और अच्छे से ग्रो करता है.
घर में ऐसे लगाएं पौधा
मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार, अलमंडा का पौधा लगाने के लिए हल्की दोमट या रेतीली मिट्टी बेस्ट मानी जाती है. इस पौधे को धूप पसंद है, इसलिए जरूरी है कि इसे ऐसी जगह लगाया जाए जहां हर दिन इसपर कम से कम 5 से 6 घंटे की धूप जरूर लगे. गर्मी के मौसम में पौधे को हर दिन हल्का पानी दें, जबकि सर्दियों में 2 से 3 दिन में एक बार पानी देना काफी होगा. बता दें कि अलमंडा की कटिंग को सीधे गमले में लगाकर नया पौधा आसानी से तैयार किया जा सकता है. आप चाहें तो अलमंडा को बालकनी, टैरेस गार्डन या घर के मुख्य द्वार के पास लगा सकते हैं. कई लोग इसे फेंस या गेट के आसपास बेल के रूप में भी बढ़ाते हैं, जिससे घर का बाहरी लुक बेहद आकर्षक दिखता है.
देखभाल करना है जरूरी
जब भी अलमंडा का पौधा अपने घर में लगाएं तो पौधे के आसपास की मिट्टी ढीली रखें, ताकि हवा का प्रवाह बना रहे. हर 30 दिन में एक बार पौधे को जैविक खाद जरूर दें, ताकि पौधा बढ़ता रहे और अगर पौधे पर सूखी पत्तियां या फूल नजर आएं, तो उन्हें नियमित रूप से हटाते रहें. सर्दियों में ठंडी हवा से बचाने के लिए पौधे को कवर करें.