Haryana News: हरियाणा में धान खरीद ने रफ्तार पकड़ ली है. खरीफ सीजन 2025 के दौरान हरियाणा की मंडियों से अब तक कुल 2,79,502.86 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. इनमें से 48,838.72 मीट्रिक टन धान को मंडियों और खरीद केंद्रों से उठाया जा चुका है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि अब तक 28,599 किसान राज्य की अलग-अलग मंडियों में धान बेच चुके हैं, ये सभी किसान ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकृत हैं.
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि इस खरीफ सीजन में अब तक हरियाणा की मंडियों में कुल 4,08,182.41 मीट्रिक टन धान की आमद दर्ज की गई है. हरियाणा में 22 सितंबर 2025 से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान की खरीद शुरू हुई थी. तब से अब तक सबसे ज्यादा खरीद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने की है, जिसने 1,69,427.82 मीट्रिक टन धान खरीदा है. इसके बाद HAFED ने 82,785.87 मीट्रिक टन और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने 27,289.18 मीट्रिक टन धान की खरीद की है.
1,40,592.56 मीट्रिक टन धान की खरीदी
जिलावार बात करें तो अब तक सबसे ज्यादा धान की आमद और खरीद कुरुक्षेत्र जिले में हुई है. यहां अब तक 1,40,592.56 मीट्रिक टन धान मंडियों में पहुंचा है, जिसमें से 1,13,085.78 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है. 10,298 पंजीकृत किसानों से यह धान खरीदा गया है. इसके साथ ही, जिले की मंडियों से अब तक 41,210.06 मीट्रिक टन धान की उठान भी हो चुकी है. हरियाणा की मंडियों और खरीद केंद्रों में धान की खरीद का कार्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, HAFED और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा किया जा रहा है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे धान की कटाई में तेजी आएगी, वैसे-वैसे खरीदी भी रफ्तार पकड़ेगी.
यमुनानगर जिले में कितना खरीदा गया धान
वहीं, यमुनानगर जिले में इन दिनों धान की कटाई तेजी से हो रही है और अब अलग-अलग मंडियों में धान की आमद बढ़ गई है. जिले की 13 मंडियों में 27 सितंबर तक कुल 21,983 मीट्रिक टन ग्रेड-ए धान खरीदा जा चुका है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, फूड एंड सप्लाई विभाग ने 8,051 मीट्रिक टन, हाफेड ने 6,608 मीट्रिक टन और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने 7,323 मीट्रिक टन धान की खरीद की है. अच्छी बात यह है कि धान बेचने के 48 घंटे के अंदर ही किसानों को भुगतान मिल रहा है. बिलासपुर में 1,402 मीट्रिक टन, छछरौली में 1,764 मीट्रिक टन, गुमथला राव में 363 मीट्रिक टन, जगाधरी में 4,024 मीट्रिक टन, जठलाना में 70 मीट्रिक टन, खरवां में 516 मीट्रिक टन, सरस्वती नगर में 6,967 मीट्रिक टन, रादौर में 2,625 मीट्रिक टन, रंजीतपुर में 278.5 मीट्रिक टन, रसूलपुर में 1,338 मीट्रिक टन और साधौरा मंडी में 2,635 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.