पीएम किसान सम्मान निधि मिलने पर खाद-बीज खरीद रहे किसान, बोले- योजना से आसान हुई खेती और जिंदगी

किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिली राशि से धान, सरसों, मक्का, चने की खेती में मदद मिल रही है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 20 Jul, 2025 | 11:51 AM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाकर किसान खाद, बीज और कीटनाशक जैसी खेती की जरूरत वाली वस्तुएं खरीद रहे हैं. झारखंड के साहिबगंज के किसानों ने बताया कि पीएम किसान योजना का पैसा पाकर उनकी आर्थिक तंगी दूर हुई है और वे उनकी खेती में काफी आसानी हुई है. किसानों ने कहा कि 2 हजार रुपये की किस्त से वह आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करके फसलों की बुवाई कर रहे हैं और इससे उनके समय की बचत हुई है. जबकि, पहले अधिक बीज और खाद लगता था क्योंकि काफी बर्बाद हो जाता था और कहीं कम कहीं ज्यादा छिड़काव भी होता था, इससे भी राहत मिली है.

झारखंड के साहिबगंज जिले किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से उन्हें काफी संबल मिला है और उनकी जिंदगी काफी आसान हुई है. प्रसार भारती के अनुसार किसानों ने कहा कि पीएम किसान योजना से मिलने वाली राशि से वे बीज, खाद खरीद रहे हैं और कृषि उपकरण किराए पर लेकर खेती में लगने वाला समय और पैसा बचा पा रहे हैं.

खाद-बीज और कीटनाशक खरीद रहे किसान

मॉनसून के साथ शुरु हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और वे खेतों की ओर रूख कर रहे हैं. इसी के साथ केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेकर किसानों की खुशी दोगुनी हो गई है. साहिबगंज के किसानों बताया कि वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि का इस्तेमाल कीटनाशक, खाद, बीज समेत अन्य कृषि उपकरण की खरीद में करते हैं.

मयूरकोला पंचायत के किसान बोले- उधारी नहीं लेनी पड़ती

साहिबगंज जिले में लगातार हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी है. साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ ने किसानों की खुशी दोगुनी कर दी है. साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड के मयूरकोला पंचायत के किसानों ने कहा कि बीजों की खरीददारी के लिए अब अन्य लोगों का सहयोग नहीं लेना पड़ता, पहले उन्हें पड़ोसियों और रिश्तेदारों आदि से फसल बुवाई के लिए उधार लेना पड़ जाता था.

farmers said farming easier due to pm kisan scheme

मयूरकोल पंचायत के किसान.

योजना से धान, सरसों, मक्का, चने की खेती में हुई आसानी

किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिली राशि से धान, सरसों, मक्का, चने की खेती में मदद मिल रही है. वहीं, अन्य किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत समय पर राशि मिलने से किसानों को खासा लाभ होता है और प्रत्येक चार माह की अवधि पर दो हजार रुपए मिलने से वे बेहतरीन फसल का उत्पादन कर पा रहे हैं.

किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से न केवल कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आया है, बल्कि किसानों के जीवनस्तर में भी सुधार आया है.

जारी होने वाला है 20वीं किस्त का पैसा

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने का इंतजार किसान कर रहे हैं. पहले अटकलें लगाई गई थीं कि 20 जून से पैसा जारी होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर आज 18 जुलाई को राशि जारी होने के कयास लगाए गए.क्योंकि पीएम मोदी ने उस दिन बिहार के मोतिहारी से कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया था. कहा जा रहा कि जल्द ही योजना की राशि सभी किसानों के खाते में जारी कर दी जाएगी. हालांकि, आधिकारिक रूप से राशि जारी होने की तारीख की घोषणा अब तक नहीं की गई है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 20 Jul, 2025 | 11:26 AM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?