उन्नत खेती सिखाने के लिए वैज्ञानिकों की 2 हजार टीमें रेडी, इसी महीने से लैब टू लैंड की शुरुआत

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देहरादून से 'लैब टू लैंड' मिशन की शुरुआत की, जिसके तहत 2 हजार वैज्ञानिकों की टीमें किसानों को उन्नत खेती सिखाएंगी. इस पहल का मकसद स्थानीय जरूरतों के अनुसार आधुनिक तकनीक पहुंचाकर किसानों की आयबढ़ाना है.

नोएडा | Updated On: 5 May, 2025 | 07:26 PM

देशभर में किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक खेती सिखाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है. इसी महीने से ‘लैब टू लैंड’ अभियान शुरू हो रहा है, जिसके तहत वैज्ञानिकों की 2,000 टीमें गांव-गांव जाकर किसानों को उन्नत तकनीक और फसल प्रबंधन की जानकारी देंगी.

देहरादून में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ राज्य में कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि देशभर में किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देने के लिए वैज्ञानिकों की 2 हजार टीमें तैयार की जा रही हैं. ये टीमें इसी महीने से जिलों में जाकर किसानों को स्थानीय भू-जलवायु के अनुसार खेती के आधुनिक तरीकों से अवगत कराएंगी. इस योजना को ‘लैब टू लैंड’ नाम दिया गया है.

किसानों को नई किस्मों की जानकारी देंगे वैज्ञानिक

इस योजना के तहत वैज्ञानिक खेतों तक पहुंचेंगे और वहां की स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार खेती की तकनीक, बागवानी, जैविक खेती और नई किस्मों की जानकारी किसानों को देंगे. इसका उद्देश्य है किसानों की उपज में वृद्धि, लागत में कमी और तकनीक के जरिए खेती को अधिक लाभकारी बनाना.

दीर्घकालिक और तात्कालिक कृषि योजनाओं का प्रस्ताव

बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में खेती का रकबा तो घटा है, लेकिन उत्पादन बढ़ा है. इसका श्रेय उन्होंने मुख्यमंत्री धामी की कृषि क्षेत्र में की गई मेहनत को दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही भारत सरकार को दीर्घकालिक और तात्कालिक कृषि योजनाओं का प्रस्ताव भेजेगी, जिसे केंद्र स्तर पर पूरी मदद दी जाएगी.

‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ बनेगा एंकर संस्थान

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बैठक में ग्रामीण विकास को लेकर कई रचनात्मक सुझाव मिले. उत्तराखंड सरकार ने ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ को एंकर संस्थान बनाने की इच्छा जताई, जिसे केंद्र ने सराहा. उन्होंने बताया कि महिला समूहों और एफपीओ के जरिये विशेष कृषि उत्पाद जैसे लाल चावल, फिंगर मिलेट, बाजरा और जंगली शहद की ब्रांडिंग, मार्केटिंग और टैगिंग की जाएगी. इसके लिए एनआरएलएम की टीम राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगी ताकि इन उत्पादों को देश-दुनिया के बाजारों तक पहुंचाया जा सके और किसानों की आय में इजाफा हो।

कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति की भी समीक्षा की और कहा कि नए सर्वे के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी आवास प्लस के तहत पक्के मकान मिलेंगे. साथ ही, पीएम ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में बची हुई बसावटों को भी जोड़ा जाएगा.

लखपति दीदी और कौशल विकास पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी के ‘लखपति दीदी’ मिशन को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि उत्तराखंड इस लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है. केंद्र सरकार सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कौशल विकास कार्यक्रमों में भी तेजी लाने की बात कही.उसके लिए भी जितनी आवश्यक है धनराशि यहां प्रदान की जाएगी, कौशल विकास में भी हम यहां कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Published: 5 May, 2025 | 07:17 PM