जड़ में डालें बकरी की बीट, नींबू से लद जाएगा पौधा.. बस करना होगा ये काम

अगर नींबू का पेड़  बड़ा हो गया है लेकिन फल-फूल नहीं लग रहे हैं, तो 2 एमएल लिहोसिन हार्मोन को 1 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें. इससे पेड़ में जल्दी फूल और फल आने लगते हैं. ऐसे बकरी की बीट भी नींबू के पौधों के लिए बेहतर खाद का काम करती है.

नोएडा | Published: 6 Dec, 2025 | 05:23 PM

Agriculture News: बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित लगभग पूरे देश में किसान नींबू की खेती कर रहे हैं. वहीं, केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी नींबू की खेती को बढ़ावा दे रही हैं. इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और उन्हें सब्सिडी भी मुहैया कराई जा रही है. लेकिन कई किसानों को इसके बावजूद नींबू की खेती में नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि अच्छी देखरेख के बावजूद नींबू की बंपर पैदावार नहीं हो रही है. ऐसे में किसान अब धीरे-धीरे नींबू की खेती से दूरी बना रहे हैं. लेकिन अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम कुछ ऐसे देसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाते ही नींबू के पौधे फलों से लद जाएंगे.

कृषि एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर अच्छी देखरेख के बावजूद भी नींबू के पौधों  में फल नहीं आ रहे हैं, तो चिंता नहीं करें. बस पोधे की जड़ों के पास की मिट्टी को हल्का सा कुरेदें और उसमें बकरी की बीट (गोबर) डाल दें. अगर आप चाहें तो भिगोया हुआ सरसों का खल भी मिला सकते हैं. ये दोनों चीजें पौधे के लिए बेहतरीन पोषक तत्व का काम करती हैं, जिससे नींबू के पेड़ों में बहुत अधिक फलन होता है और किसान शानदार उत्पादन पा सकते हैं.

नींबू की डालियां फल के वजन से झुक जाएंगी

खास बात यह है कि बकरी की बीट डालने से पहले नींबू के पेड़ों में अच्छी फलन के लिए सबसे पहले जड़ों के आसपास की मिट्टी की हल्की खुदाई  कर लें और इसे 3 से 4 दिन तक सूखने दें. इसके बाद बकरी की बीट या सरसों का खल डालें. एक दिन बाद पौधे में पानी दें. कुछ ही समय में फलन तेजी से बढ़ने लगेगा और नींबू की डालियां फल के वजन से झुक जाएंगी.

2 एमएल लिहोसिन हार्मोन को 1 लीटर पानी में मिलाकर करें स्प्रे

एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर नींबू का पेड़  बड़ा हो गया है लेकिन फल-फूल नहीं लग रहे हैं, तो 2 एमएल लिहोसिन हार्मोन को 1 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें. इससे पेड़ में जल्दी फूल और फल आने लगते हैं. यदि पेड़ अभी बड़ा नहीं हुआ है और फल-फूल नहीं आ रहे हैं, तो उसे माइक्रो न्यूट्रिएंट की जरूरत होती है. बाजार में कई तरह के माइक्रो न्यूट्रिएंट मिलते हैं. इनमें मौजूद जिंक और बोरोन पेड़ की बढ़वार बढ़ाते हैं और फल-फूल तेजी से आने लगते हैं, जिससे किसानों को अच्छी उपज मिलती है. इससे किसानों की इनकम भी बढ़ जाएगी.

Topics: