नवंबर में इस तरह करें कागजी नींबू की खेती, फलों से लद जाएगा पौधा.. पैसा गिनते-गिनते थक जाएंगे किसान!
नींबू की खेती में थोड़ी देखभाल और समय पर कीटनाशक छिड़काव जरूरी है. नींबू साल में दो बार फसल देता है, जिससे मुनाफा दोगुना हो जाता है. नींबू गर्मी और ठंड दोनों मौसम में फलता है, लेकिन सबसे ज्यादा गर्मी के मौसम में फलता है.
Agriculture News: अगर आपको पारंपरिक फसलों की खेती में मुनाफा नहीं हो रहा है, तो आपके लिए नींबू की खेती फायदेमंद सौदा साबित हो सकती है. क्योंकि नींबू ऐसी फसल है, जिसकी मार्केट में पूरे साल मांग रहती है. खास कर गर्मी के मौसम में नीबूं की डिमांड सबसे अधिक बढ़ जाती है. इससे कीमतों में भी इजाफा हो जाता है. इस दौरान नींबू की खेती करने वाले किसानों की बंपर कमाई होती है. इसलिए नवंबर का महीना नींबू की बुवाई के लिए बेस्ट है. किसान अपने बाग में नींबू की बुवाई कर सकते हैं. बुवाई करने के कुछ साल बाद ही उत्पादन शुरू हो जाएगा.
कृषि एक्सपर्ट के मुताबिक, नींबू एक ऐसी फसल है जिसकी खेती सूखे इलाकों में भी की जा सकती है. यानी इसकी खेती के लिए बहुत ज्याद सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के किसान चाहें, तो नींबू की खेती कर सकते हैं. इससे उन्हें कम सिंचाई में अच्छी पैदावार मिलेगी और कमाई में इजाफा होगा. ऐसे नींबू लगाने का सही समय बरसात का मौसम होता है, लेकिन किसान चाहें तो सर्दी के मौसम में भी इसकी बुवाई कर सकते हैं.
इस तरह करें नींबू की बुबाई
अगर किसान चाहें, तो नवंबर महीने में सदाबहार कागजी बारहमासी नींबू और कलमी नींबू वैरायटी उगा सकते हैं. इस समय सदाबहार कागजी बारहमासी नींबू की पैदावार सबसे अच्छी होती है. विशेषज्ञों के मुताबिक, नींबू की खेती के लिए काली या दोमट मिट्टी अच्छी मानी गई है. बुवाई करने से पहले जमीन की अच्छी तरह से जुताई कर लें. इसके बाद पाटा चलाकर खेत को समतल कर लें. फिर 6 मीटर की दूरी पर कतार में 2x2 फीट का गड्ढा खोद लें, ताकि इनके बीच ट्रेक्टर आसानी से चल सके.
इतने साल बाद शुरू होगी पैदावार
गड्ढे खोदने के बाद उन्हें 8-10 दिन तक धूप में छोड़ें. फिर इन गड्ढों में सड़ी हुई गोबर की खाद मिलाकर गड्ढे आधे भर दें. इसके बाद नींबू के पौधे लगाए जा सकते हैं. पौधे लगाने के बाद समय-समय पर सिंचाई जरूरी है. ठंड के मौसम में हर 10 दिन में और गर्मियों में हर 7 दिन में पानी दें. अगर पौधों की सही देखभाल की जाए तो लगभग 5 साल बाद नींबू की फसल मिलने लगेगी.
समय पर कीटनाशक छिड़काव है जरूरी
नींबू की खेती में थोड़ी देखभाल और समय पर कीटनाशक छिड़काव जरूरी है. नींबू साल में दो बार फसल देता है, जिससे मुनाफा दोगुना हो जाता है. नींबू गर्मी और ठंड दोनों मौसम में फलता है, लेकिन सबसे ज्यादा गर्मी के मौसम में फलता है. गर्मी सीजन में एक नींबू लगभग 10 रुपए में बिकता है. नींबू की बागवानी करने के बाद किसान इसे 15-20 साल तक उगा सकते हैं. खास बात यह है कि एक एकड़ में पहली बार लगभग 50-60 हजार रुपए का मुनाफा होगा. इसके बाद उत्पादन लगातार बढ़ता है, जिससे मुनाफा भी बढ़ता जाएगा. बड़ी बात यह है कि किसान नींबू के साथ आम और अमरुद भी लगा सकते हैं, जिससे कुल मुनाफा और बढ़ जाता है.