एक बार लगाओ और 30 साल तक कमाओ.. बंजर जमीन को सोना बना रही ‘गुलाबी फसल’
किसान अब परंपरागत फसलों को छोड़ ड्रैगन फ्रूट की खेती से अपनी किस्मत बदल रहे हैं. यह एक ऐसी अनोखी फसल है जिसमें लागत कम और मुनाफा कई गुना ज्यादा है. बिना किसी खास देखभाल और कम पानी में उगने वाला यह फल किसानों के लिए 30 सालों तक कमाई का पक्का जरिया बन गया है.
Dragon Fruit Farming : क्या आपने कभी ऐसी फसल के बारे में सुना है जिसे न ज्यादा पानी चाहिए, न खाद की चिंता और न ही कीड़ों का डर? सुनने में यह किसी जादू जैसा लगता है, लेकिन ड्रैगन फ्रूट की खेती ने इसे सच कर दिखाया है. अब किसान भाई गेहूं-धान जैसी पारंपरिक फसलों के साथ-साथ इस विदेशी फल की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. सबसे मजेदार बात यह है कि इसकी खेती के लिए आपको उपजाऊ जमीन की भी जरूरत नहीं है, यह पथरीली और बंजर जमीन पर भी शान से लहलहाती है. एक बार का निवेश और तीन दशकों तक लगातार कमाई-यही है ड्रैगन फ्रूट का असली पावर.
खेती का नया अंदाज
ड्रैगन फ्रूट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कैक्टस प्रजाति का पौधा है. इसका मतलब है कि इसे प्यास बहुत कम लगती है. जहां धान जैसी फसलों में दिन-रात पानी की जरूरत होती है, वहीं ड्रैगन फ्रूट नाम मात्र की सिंचाई में भी खुश रहता है. इसमें बीमारियां लगने का खतरा भी बहुत कम होता है, इसलिए कीटनाशकों पर होने वाला भारी खर्च बच जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक किसान ने पहले ही साल में 70 हजार रुपये कमा लिए और आने वाले सालों में यह कमाई लाखों में पहुंचने वाली है.
सीमेंट के खंभों का सहारा और 30 साल का साथ
इस फसल को उगाने का तरीका भी बड़ा अनोखा है. इसे बढ़ने के लिए सीमेंट के खंभों की जरूरत होती है, जिसके सहारे इसकी बेल ऊपर चढ़ती है. एक बार आपने पौधा सही तरीके से लगा दिया, तो यह अगले 30 सालों तक फल देता रहता है. यानी एक बार की मेहनत और पूरी उम्र की कमाई. जैसे-जैसे पौधा पुराना होता है, इसमें फल देने की क्षमता और बढ़ती जाती है. तीसरे साल तक पहुंचते-पहुंचते एक छोटा सा खेत भी किसान को ढाई से तीन लाख रुपये की आमदनी आराम से दे सकता है.
सेहत का खजाना है यह फल
आखिर ड्रैगन फ्रूट इतना महंगा क्यों बिकता है? जवाब है इसकी सुपरपावर. यह फल विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. आज के समय में लोग अपनी सेहत को लेकर बहुत जागरूक हैं, इसलिए बाजार में इस फल की डिमांड हमेशा बनी रहती है. बड़े शहरों के साथ-साथ अब छोटे कस्बों में भी लोग इसे चाव से खा रहे हैं. अच्छी बात यह है कि यह फल टूटने के बाद करीब 30 दिनों तक ताजा रहता है, जिससे किसान को इसे बेचने की कोई जल्दबाजी नहीं होती और वह सही दाम मिलने पर ही सौदा करता है.
कैसे शुरू करें ड्रैगन फ्रूट की अपनी नर्सरी?
अगर आप भी इस मुनाफे वाली खेती से जुड़ना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत उन्नत किस्म के पौधों से करें. कई सफल किसान अब खुद की नर्सरी भी चला रहे हैं, जहां से आप सेहतमंद पौधे खरीद सकते हैं और खेती की बारीकियां सीख सकते हैं. इसमें शुरुआत में खंभे और पौधों का थोड़ा खर्च आता है, लेकिन उसके बाद लागत शून्य के बराबर हो जाती है. यह उन किसानों के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है जो कम मेहनत में अपनी आय को दोगुना या तिगुना करना चाहते हैं.