Dragon Fruit Farming Tips: ड्रैगन फ्रूट अब सिर्फ खेत तक सीमित नहीं रह गया है, इसे आप अपने घर की छत, बालकनी या किचन गार्डन में भी आसानी से उगा सकते हैं. यह कैक्टस प्रजाति का पौधा है, जिसे बहुत कम पानी, धूप और थोड़ी सी देखभाल की जरूरत होती है. इस पौधे की खास बात यह है कि इसको लगाने के सिर्फ एक साल में ही फल देना शुरुकर देता है और 5 से 6 किलो तक फल देता है. इसके फल में विटामिन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो पाचन, इम्यूनिटी और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं.
गार्डन में लगाए ड्रैगन फ्रूट मिलेगा मीठा फल
यदि आपको गार्डनिंग करना पसंद है और आप अपने गार्डन के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं, तो ड्रैगन फ्रूट आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है क्योंकि यह फल देखने में बहुत सुंदर और हेल्थ के लिए भी बहुत ही लाभदायक होता है. साथ ही कम देखभाल, कम पानी और थोड़ी सी धूप में ही यह पौधा एक साल के भीतर ही फल देने लगता है.
कम देखभाल की आवश्यकता
ड्रैगन फ्रूट मूल रूप से “दक्षिण अमेरिका” का फल माना जाता है लेकिन अब भारत के कई क्षेत्रों में इसकी खेती की जा रही है. ड्रैगन फ्रूट की खेती करके राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के किसान मुनाफा कमा रहे हैं. अब शहरी लोग भी इसे अपने घर की छतों और छोटे गार्डन में उगाने लगे हैं क्योंकि यह पौधा दिखने में कैक्टस जैसा होता है और इसे ज्यादा पानी, देखभाल की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
ऐसे लगाएं ड्रैगन फ्रूट
यदि आप अपने घर की बालकनी में ड्रैगन फ्रूट का पौधा लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए रेतीली और पानी निकलने वाली मिट्टी सबसे बेहतर रहती है. पौधे को लगाने के लिए बड़ा गमला या पुराना ड्रम भी इस्तेमाल किया जा सकता है. पौधे की रोपाई के लिए, ड्रैगन फ्रूट की कलम (कटिंग) को 2-3 इंच तक मिट्टी गाड़ दें. लगभग के 20 – 25 दिनों में इसकी जड़े बनने लगती हैं. पौधे को रोजाना 5-6 घंटे सीधी धूप मिलनी चाहिए. ड्रैगन फ्रूट के पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है इसलिए इसके पौधे को हफ्ते में दो बार हल्का पानी दें. ड्रैगन फ्रूट के पौधे को सही देखभाल मिलने पर करीब एक साल में फल देना शुरू कर देता है. इसके फूल रात में खिलते हैं और सुबह तक मुरझा जाते हैं. फूल आने के 30-40 दिन के अंदर फल तैयार हो जाता है. एक पौधे से साल भर में 5 से 6 किलो तक फल प्राप्त कर सकते हैं.
सेहत के लिए सुपरफूड
ड्रैगन फ्रूट में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. इसके नियमित सेवन से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और पाचन तंत्र भी मजबूत होता है. त्वचा पर ग्लो आता है और वजन कम करने में मदद मिलती है. इम्यूनिटी बढ़ती है और ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है.