बिहार के मखाना किसानों से मिले राहुल गांधी, कहा-दुनिया को सुपरफूड देने वाला बदहाल

मखाना की खेती को पहले के समय में पारंपरिक आस्था और घरेलू इस्तेमाल तक सीमित माना जाता था. लेकिन आज मखाना सुपरफूड बन चुका है जिसे वैज्ञानिक भी प्रमाणित कर चुके हैं.

नोएडा | Updated On: 24 Aug, 2025 | 01:20 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक है और चुनाव से पहले सभी पार्टियां एक्शन मोड में आ गई हैं. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों बिहार में वोट अधिकार यात्रा कर रहे हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी बिहार के कटिहार पहुंचे, जहां उन्होंने मखाना किसानों और मछुआरों से मुलाकात कर, उनसे उनकी समस्याओं पर बात की. किसानों की समस्या को सुनने के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर तंज करते हुए कहा कि सरकार के वादों और भाषणों के बाद भी जमीनी हकीकत पर सन्नाटा है.

सुपरफूड देने वाले किसान बदहाल

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025)से पहले अपनी वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी कटिहार के माखाना किसानों से मिलने उनके खेतों पर पहुंचे. साथ ही उन्होंने वहां के मछुआरों से भी बात की और उनकी समस्याओं को सुना. बता दें कि राहुल मखाना बनाने वाली फैक्ट्री भी गए. किसानों से उनकी समस्याओं को सुनने के बाद राहुल ने पीएम मोदी और प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार देश में मखाना उत्पादन का सबसे बड़ा केंद्र है और यहां से देश की कुल उपज का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा आता है. इसके बावजूद पूरी दुनिया को सुपरफूड देने वाले किसान बदहाल हैं. राहुल ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार के वादों और भाषण के बाद भी जमीनी हकीकत पर सन्नाटा है.

किसानों को नहीं मिल रहा उचित बाजार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किसानों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने बताया कि दुनिया में सबसे बड़ा मखाना उत्पादक होने के बाद भी बिहार के किसानों को उनकी उपज के लिए सही बाजार नहीं मिल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट के सही इंतजाम न होने के कारण असम और पंजाब जैसे राज्य मखाने के बड़े निर्यातक बन गए हैं, जबकि पंजाब में मखाने की खेती तक नहीं होती. इस दौरान तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नितीश कुमार का आखिरी चुनाव होगा, नीतीश फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.

बिहार के मखाने को मिल चुका है GI टैग

मखाना की खेती को पहले के समय में पारंपरिक आस्था और घरेलू इस्तेमाल तक सीमित माना जाता था. लेकिन आज मखाना सुपरफूड बन चुका है जिसे वैज्ञानिक भी प्रमाणित कर चुके हैं. GI टैग मिलने के कारण बिहार का मखाना अब दुनिया में भारत की नई पहचान बना रहा है. बता दें कि, देश में मखाने की 90 फीसदी खेती अकेले बिहार में की जाती है, क्योंकि यहां की जलवायु इसके लिए सबसे सही है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय और उड़ीसा में भी इसकी खेती की जाती है. वहीं अकेले बिहार के मिथिला क्षेत्र यानी दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जैसे जिलों में लोग मखाने की खेती ज्यादा मात्रा में करते हैं.

Published: 24 Aug, 2025 | 01:04 PM

Topics: