रबी सीजन में कम लागत, कम समय और कम जोखिम के साथ ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं? तो यह वीडियो आपके लिए है! आज हम बात करेंगे स्वीट कॉर्न की खेती (Sweet Corn Farming) के बारे में – जो अब पारंपरिक रबी फसलों का बेहतरीन विकल्प बनती जा रही है. इस वीडियो में जानिए- रबी सीजन में स्वीट कॉर्न की खेती के फायदे प्रमुख उन्नत किस्में बुवाई से लेकर सिंचाई तक पूरी खेती प्रक्रिया प्रति एकड़ होगी कितनी कमाई बाजार में बढ़ती मांग और रेट. देखें पूरा वीडियो.