सरसों का दोगुना उत्पादन, कृषि मंत्री बोले- अच्छी पैदावार के लिए 25 नवंबर तक गेहूं बुवाई पूरी कर लें

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने कहा कि सरकार प्रयास है कि हम समय से 25 नवंबर तक गेहूं की बुवाई सुनिश्चित करें ताकि फसल का उचित उत्पादन हो सके. हम जायद, खरीफ की फसल की बुवाई समय से करने का चक्र शुरू करें तभी हम अपनी उत्पादकता को बढ़ा सकेंगे.

नोएडा | Updated On: 13 Nov, 2025 | 04:11 PM

उत्तर प्रदेश सरकार कृषि उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसके लिए खुद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कमर कस ली है. वह दलहन, तिलहन और प्राकृतिक खेती को लेकर काफी संजीदा हैं. उन्होंने कहा कि गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए किसानों को 25 नवंबर तक बुवाई जरूर कर लेनी चाहिए. वहीं, सरसों का दोगुना उत्पादन टारगेट रखा गया है. उन्होंने अधिकारियों को गेहूं, सरसों समेत अन्य रबी फसलों के उन्नत बीच किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. ताकि, समय पर बुवाई पूरी का जा सके.

उत्तर प्रदेश सरकार की रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025 में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने मंडलों के अधिकारियों के साथ कृषि उत्पादन, बुवाई, खाद-बीज की उपलब्धता समेत अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए गेहूं और सरसों के समय पर बुवाई कराने के निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने कहा कि हमने कृषि उत्पादन बढ़ाने का टारगेट रखा है और इसके लिए फसलों का समय पर बोया जाना जरूरी है.

11 साल से खाद का दाम नहीं बढ़ने दिया

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पिछले 11 साल में डीएपी के दामों को बढ़ने नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में ऊर्वरक की उपलब्धता है. वर्तमान में सरकार के पास साढ़े बारह लाख मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है. उन्होंने सभी सीडीओ को अपने जिलों की उर्वरक उपलब्धता जांचने को कहा. किसानों को लगातार बीज तथा खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. सरकार का लगातार प्रयास है कि हम समय से 25 नवंबर तक गेहूं की बुवाई सुनिश्चित करें ताकि फसल का उचित उत्पादन सुनिश्चित हो. हम जायद, खरीफ की फसल की बुवाई समय से करने का चक्र शुरू करें तभी हम अपनी उत्पादकता को बढ़ा सकेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जागरूकता से वहां का कृषि चक्र सही है इसलिए वहां उत्पादकता का स्तर पूरब से ज्यादा होती है.

सरसों का दोगुना उत्पादन टारगेट

आज प्रदेश के सरसों की उपज 36 लाख मीट्रिक टन होना सुनिश्चित हुआ है जो पहले की सरकारों में 14 लाख मीट्रिक टन था. लगातार सरकार किसानों के कल्याणार्थ सभी संभव प्रयास विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का प्रयास है कि सभी क्षेत्रों में लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. आज हमारा खाद्यान्न का भंडारण पर्याप्त मात्रा में है. हम अभी भी दाल, तेल हेतु आयात पर निर्भर हैं, इस तरफ सबको सोचना होगा हम दलहन, तिलहन को बढ़ावा दें. किसान गन्ना खेतों में उपलब्ध जमीनों पर सरसों बोना सुनिश्चित करें.

डीएसआर धान की बुवाई पर सब्सिडी

सरकार का लगातार प्रयास है कि दुनिया के लोगों की थाली में भारत का अन्न दिखाई दे ऐसा प्रयास हम सभी लगातार करना सुनिश्चित करें यही हम सबका प्रयास होना चाहिए. उन्होंने डीएसआर पद्धति से धान बुवाई पर सब्सिडी देने हेतु विचार करने को कहा.

फार्मर रजिस्ट्री की दिक्कतें दूर करेंगे लेखपाल

फॉर्मर रजिस्ट्री में लेखपाल छोटी दिक्कतों को सही करना सुनिश्चित करें, सभी मुख्य विकास अधिकारी इस पर ध्यान देंगे. उन्होंने कहा वर्तमान में 6900 से बढ़कर 8100 सहकारी समितियों का गठन हो चुका है.

इफको खाद लेने पर बीमा की सुविधा

कृषि मंत्री ने बताया कि समितियों से इफको की खाद लेने पर बीमा की सुविधा भी उपलब्ध होती है जिसमें किसानों को दुर्घटना के समय एक लाख रुपए की मदद की जाती है.

फसल बीमा का 99 लाख जारी

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत वाराणसी जनपद में 4300 किसानों की ओर से बीमा क्लेम किया गया था जिनको लगभग 99 लाख रुपए का लाभ दिया गया है.

आधुनिक खेती पर जोर

निदेशक उद्यान द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओं जिसमें पर ड्रॉप मोर क्रॉप, स्प्रिंकलर, सब्जी की खेतियों आदि में मौजूद सब्सिडी समेत आदि विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी.

Published: 13 Nov, 2025 | 04:11 PM

Topics: