फिशिंग से पहले नाप लें मछली, नहीं तो भरना पड़ सकता है हजारों का जुर्माना

फिशिंग करने से पहले मछली का साइज नापना और नियमों की जानकारी रखना जरूरी है. क्योंकि कई देशों और राज्यों में मछली पकड़ने को लेकर सख्त कानून हैं.

नोएडा | Published: 18 Jul, 2025 | 12:02 PM

अगर आप मछली पकड़ने जा रहे हैं तो सिर्फ छड़ी और चारा लेकर मत निकलिए, बल्कि नियमों की समझ भी साथ रखिए. क्योंकि अब फिशिंग सिर्फ शौक नहीं, एक जिम्मेदारी है, वो भी इकोसिस्टम की रक्षा से जुड़ी. अगर आप तय साइज से छोटी या बड़ी मछली पकड़ते हैं, या फिर उस प्रजाति को ऑफ-सीजन में पकड़ते हैं तो ये गैरकानूनी माना जा सकता है. कई जगहों पर नियम इतने सख्त हैं कि एक छोटी मछली भी आपको जेल की हवा खिला सकती है और जेब से हजारों रुपये निकाल सकती है.

मछली पकड़ने से पहले यह जानना जरूरी है कि आप कितनी मछलियां ले जा सकते हैं और उनका साइज कितना होना चाहिए. इसके लिए एक टेप रखें और मछली को सिर से पूंछ तक ठीक से नापें. ऐसा न करने पर पार्क वार्डन या फॉरेस्ट ऑफिसर आपको रोक सकते हैं. सिर्फ पानी से निकली मछली ही नहीं, सोशल मीडिया पर डाली गई फोटो भी सबूत बन सकती है. अमेरिका और कई अन्य देशों में नियम तोड़ने पर जुर्माना और 6 जेल का प्रावधान है.

फिशिंग से पहले नियम जानना जरूरी

मछली पकड़ना  जितना सुकून देने वाला शौक है, उतना ही नियमों से भरा भी है. कई राज्यों और देशों में फिशिंग को लेकर बेहद सख्त कानून लागू हैं, ताकि जलजीवों की नस्ल और पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान न पहुंचे. मछली की संख्या, उसका साइज और किस मौसम में उसे पकड़ा जा रहा है इन सब बातों की जानकारी रखना बहुत जरूरी है.

मछली नापने का सही तरीका

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर मछली को सिर के पीछे से पकड़ कर, पूंछ तक नापने का नियम होता है. इसके लिए मापने वाला टेप या स्केल साथ रखें.अगर मछली तय माप से छोटी निकली तो उसे तुरंत पानी में छोड़ना जरूरी है. कई जगह नियमों में यह भी तय होता है कि कितनी मछलियां एक दिन में पकड़ी जा सकती हैं.

पार्क या जल संसाधन विभाग के अधिकारी किसी भी समय आपकी जांच कर सकते हैं. वे आपके फिशिंग बॉक्स की तलाशी ले सकते हैं, यहां तक कि आपके मोबाइल या सोशल मीडिया पोस्ट पर डाले गए फोटोज को भी आधार बना सकते हैं. अगर किसी पोस्ट में यह दिख गया कि आपने नियमों से छोटी मछली पकड़ी है तो कार्रवाई हो सकती है.

नियम तोड़े तो भारी जुर्माना और जेल

फिशिंग नियम तोड़ने पर दंड भी कड़ा है. उदाहरण के लिए, अमेरिका में अगर आपने ऑफ-सीजन में मछली पकड़ी या तय साइज़ से छोटी मछली घर ले गए तो आपको 500 USD यानी करीब 35 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. वहीं, कुछ मामलों में 6 महीने की जेल भी हो सकती है. ये सजा सिर्फ जुर्माने तक सीमित नहीं है, बल्कि आपका फिशिंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है.

जिम्मेदारी से करें फिशिंग

इसलिए मछली पकड़ने जाने से पहले संबंधित क्षेत्र के सभी नियम अच्छे से पढ़ें. हर फिशिंग स्पॉट पर अक्सर नियमों की जानकारी बोर्ड पर दी जाती है या संबंधित वेबसाइट पर मौजूद होती है. एक छोटी सी लापरवाही आपको भारी नुकसान में डाल सकती है.

अगर आप सुरक्षित और जिम्मेदारी से फिशिंग करना चाहते हैं तो मछली पहचानने की गाइड, नापने वाला टेप और नियमों की प्रति अपने साथ जरूर रखें. याद रखिए, फिशिंग शौक है, लेकिन पर्यावरण की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी भी है. नियमों का पालन करके ही आप इस शौक का असली आनंद ले सकते हैं. बिना किसी जुर्माने और सजा के डर के.