बरसात का मौसम बकरियों के लिए सबसे खतरनाक होता है. नमी, गंदगी और कीड़े जानवरों को गंभीर बीमारियां दे सकते हैं. इस वीडियो में जानिए 7 बड़ी गलतियां जो हर पशुपालक को मॉनसून में नहीं करनी चाहिए. बाड़े की सफाई से लेकर टीकाकरण और चारे तक – पूरी जानकारी आसान भाषा में. अगर आप भी बकरी पालन करते हैं तो यह वीडियो जरूर देखें!