बकरी पालन बना किसानों की कमाई का नया जरिया, सही नस्ल चुनकर घर बैठे कमा सकते हैं लाखों!

बकरी पालन ग्रामीण परिवारों के लिए कमाई का आसान तरीका बन चुका है. सही नस्ल चुनने पर किसान कम खर्च में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. ब्लैक बंगाल, जमुनापारी और अन्य नस्लें दूध और मांस से लगातार आय देती हैं. यही वजह है कि बकरी पालन अब किसानों की आय बढ़ाने का भरोसेमंद साधन बन गया है.

नोएडा | Published: 25 Nov, 2025 | 01:22 PM

Goat Farming : खेती के साथ बकरी पालन ऐसा धंधा बन गया है, जो कम खर्च में बड़ा मुनाफा दे रहा है. सही नस्ल चुनते ही किसान घर बैठे हर महीने हजारों-लाखों रुपये तक कमा रहे हैं. झंझट कम, फायदा ज्यादा-यही वजह है कि बकरी पालन अब ग्रामीण परिवारों की सबसे पसंदीदा कमाई का जरिया बन चुका है.

ब्लैक बंगाल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बकरियों के नस्लों  में सबसे लोकप्रिय ब्लैक बंगाल को किसान पहली पसंद मानते हैं. यह आकार में भले छोटी दिखती है, लेकिन इसकी खासियत कम समय में ज्यादा बच्चे देना और अच्छा दूध उत्पादन है. इसका मांस बेहद नरम और स्वादिष्ट माना जाता है, इसलिए इसकी बाजार में खूब मांग रहती है. यही वजह है कि किसान इसे सबसे ज्यादा पालते हैं और बढ़िया फायदा कमाते हैं.

जमुनापारी और बरबरी

यदि कोई किसान बड़ी नस्ल की बकरी पालना  चाहता है, तो उसके लिए जमुनापारी एक बढ़िया विकल्प है. यह नस्ल आकार में बड़ी होती है और खूब दूध देती है. बाजार में इसका मांस महंगे दामों पर बिकता है, जिससे कमाई तेजी से बढ़ती है. इसके अलावा बरबरी नस्ल भी काफी फायदेमंद मानी जाती है. यह मध्यम आकार की बकरी होती है, जो दूध और मांस दोनों के लिए बेहतर है. गर्म और सूखे मौसम में भी यह आसानी से पनप जाती है, इसलिए किसान इसे बड़े आराम से पाल सकते हैं.

देसी और मिश्रित नस्लें

ग्रामीण इलाकों में देसी और मिश्रित नस्ल की बकरियां भी खूब पाली जाती हैं. इन पर दूसरे नस्लों की तुलना में खर्च कम आता है क्योंकि ये जंगल का साधारण चारा  खाकर भी आसानी से जी लेती हैं. इनके बीमार होने की संभावना भी कम रहती है. यही वजह है कि छोटे किसान इन नस्लों को अपनाकर अच्छी आमदनी कर लेते हैं.

बकरी पालन क्यों है जबरदस्त बिजनेस?

बकरी पालन में लागत बेहद कम लगती है और मुनाफा तेजी से मिलता है. दूध, मांस, खाल-तीनों की अच्छी कीमत मिलती है. बकरियों की प्रजनन क्षमता  भी अधिक होती है, जिससे साल भर आय बनी रहती है. सही नस्ल चुनकर किसान कम जगह में भी बड़ी कमाई कर सकते हैं. यही कारण है कि आज बकरी पालन ग्रामीण परिवारों की आय बढ़ाने का सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका बन चुका है.

Topics: