सरकार ला रही है धांसू योजना, अब लखपति बनने से नहीं रोक पाएगा कोई! खटाखट खाते में आएंगे 1 लाख

Ladli Behna Gopalan Yojana : मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहना गौपालन योजना लाने की तैयारी में है. इसके तहत पात्र महिलाओं को गाय खरीदने के लिए लाखों रुपये की सहायता दी जाएगी. योजना में एससी/एसटी वर्ग को 33 फीसदी और सामान्य/ओबीसी को 25 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. इसका उद्देश्य दूध उत्पादन बढ़ाना और महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है.

नोएडा | Updated On: 20 Jan, 2026 | 01:18 PM

Ladli Behna Gopalan Yojana : मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक ऐसी खबर आई है जो उनके चेहरों पर दोगुनी मुस्कान ले आएगी. अभी तक बहनों को हर महीने आर्थिक सहायता तो मिल ही रही थी, लेकिन अब सरकार उन्हें बिजनेस वुमन बनाने की तैयारी में है. मध्य प्रदेश का पशुपालन विभाग एक खास योजना का खाका तैयार कर रहा है, जिसे लाड़ली बहना गौपालन योजना का नाम दिया जा रहा है. इस योजना के तहत पात्र बहनों को गाय खरीदने के लिए पूरे 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

जरा सोचिए, घर के आंगन में अपनी गाय होगी, शुद्ध दूध मिलेगा और उस दूध को बेचकर बहनें अपनी कमाई खुद कर सकेंगी. यह योजना सिर्फ पैसा देने के बारे में नहीं है, बल्कि यह बहनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने की एक बड़ी कोशिश है. आइए जानते हैं क्या है सरकार की यह पूरी तैयारी और कैसे मिलेगा इसका फायदा.

अब घर बैठे शुरू होगा डेयरी का काम

मध्य प्रदेश की सवा करोड़ लाड़ली बहनों  को इस योजना से जोड़ने का बड़ा लक्ष्य रखा गया है. सरकार चाहती है कि हर बहन के पास अपनी गाय हो. इसके लिए पशुपालन विभाग  बहनों को 1 लाख रुपये तक की राशि बैंक लोन के माध्यम से दिलाएगा. सबसे अच्छी बात यह है कि इस लोन की गारंटी खुद राज्य सरकार लेगी. यानी बहनों को बैंक के चक्कर काटकर परेशान नहीं होना पड़ेगा. यह पैसा गाय खरीदने, उसके चारे और रख-रखाव के लिए एक मजबूत शुरुआत देगा, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की बहनें लाभान्वित होंगी.

एससी-एसटी और ओबीसी बहनों को बड़ी राहत

सरकार इस योजना में सिर्फ लोन ही नहीं दे रही, बल्कि इसमें भारी सब्सिडी (अनुदान) की सुविधा भी है. योजना के मुताबिक, एससी (SC) और एसटी (ST) वर्ग की लाड़ली बहनों को सरकार की ओर से 33 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा. वहीं, सामान्य और ओबीसी (OBC) वर्ग की बहनों को 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी. इसका सीधा मतलब यह है कि अगर आप 1 लाख रुपये का लोन लेती हैं और आप एससी/एसटी वर्ग से हैं, तो आपको करीब 33,000 रुपये की छूट मिल जाएगी. बाकी की राशि को आप हर महीने आसान किस्तों में चुका सकती हैं. यह सब्सिडी बहनों  के लिए एक बड़ी राहत होगी और उन पर कर्ज का बोझ कम करेगी.

दूध उत्पादन में आएगी क्रांति

इस योजना के पीछे सरकार का एक बड़ा विजन भी है. वर्तमान में मध्य प्रदेश में रोजाना करीब 591 लाख लीटर दूध का उत्पादन  हो रहा है. सरकार ने इसमें 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा है. जब सवा करोड़ बहनें गौपालन से जुड़ेंगी, तो राज्य में दूध का उत्पादन तेजी से बढ़ेगा. इससे न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि लोगों को शुद्ध दूध भी मिलेगा. यह योजना सफेद क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी, जहां मध्य प्रदेश पूरे देश में दूध उत्पादन का हब बनकर उभरेगा.

अगले बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान

सूत्रों की मानें तो पशुपालन विभाग इस योजना के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने में जुटा है. उम्मीद जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश के आगामी बजट में मुख्यमंत्री खुद लाड़ली बहना गौपालन योजना  का आधिकारिक ऐलान करेंगे. अधिकारी इस पर तेजी से काम कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द पात्र बहनों के खातों में राशि पहुंचाई जा सके. जब घर की लक्ष्मी (बहन) के पास गौ-लक्ष्मी (गाय) होगी, तभी प्रदेश में सच्ची समृद्धि आएगी. यह योजना मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के सपने को सच करने का एक सशक्त जरिया बनेगी.

Published: 20 Jan, 2026 | 12:53 PM

Topics: