30 हजार में घर की छत पर शुरू करें मुर्गी पालन का बिजनेस, 1 लाख रुपये की होगी कमाई
देसी मुर्गा पालन अब पढ़े-लिखे युवाओं के लिए एक कम लागत वाला मुनाफेदार बिजनेस बन गया है. मात्र 30 हजार रुपए में घर की छत पर 40-50 मुर्गियां पालकर हर साल एक लाख रुपए से अधिक कमाया जा सकता है.
Poultry Farming: मुर्गी पालन अब धीरे-धीरे बिजनेस का रूप लेता जा रहा है. अब पढ़े-लिखे युवा भी मुर्गी पालन कर अच्छी आदनी ले रहे हैं. लेकिन कई लोगों का कहना है कि उनके पास मुर्गी पालन करने के लिए प्रयाप्त जगह नहीं है. अब ऐसे लोगों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर आप चाहें तो घर की छत पर भी मुर्गी पालन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे. कुछ हजार रुपये से ही आप मुर्गी पालन का व्यापार शुरू कर सकते हैं. इसके बाद आपको हर महीने अच्छी कमाई होने लगेगी.
एक्सपर्ट का भी कहना है कि अगर आप हर महीने आमदनी करना चाहते हैं, तो देसी मुर्गा का पालन आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. अगर आपके पास जगह की कमी है तो छत पर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. महज 30 हजार रुपये से इसकी शुरुआत की जा सकती है और कुछ ही महीनों में लाखों रुपये की कमाई हो सकती है. दरअसल, देसी मुर्गा पालन इसलिए फायदेमंद है, क्योंकि आजकल देसी उत्पादों की मांग बहुत बढ़ी है. देसी मुर्गे का मांस और अंडे दोनों ही महंगे दामों पर बिकते हैं. यह स्वादिष्ट और सेहत के लिए पौष्टिक भी होता है.
रेस्टोरेंट में बढ़ रही है मुर्गियों की खपत
शहरों में होटल और रेस्टोरेंट बड़े पैमाने पर इसकी खरीद करते हैं, जबकि गांवों में भी खपत लगातार बढ़ रही है. इसकी मांग सालभर बनी रहती है, इसलिए यह बिजनेस कभी ठप नहीं पड़ता. बिहार, यूपी सहित कई राज्यों में किसान और युवा इस बिजनेस से जुड़कर अच्छी आमदनी कमा रहे हैं. यह खेती के साथ एक अतिरिक्त आय का जरिया बन सकता है, जिसे थोड़ी जानकारी और देखभाल से कोई भी आसानी से शुरू कर सकता है.
500 वर्गफीट जगह में शुरू करें बिजनेस
अगर आपके घर की छत पर 500 वर्गफीट जगह है, तो 40 से 50 मुर्गे-मुर्गियां आसानी से पाली जा सकती हैं. इनके लिए लकड़ी या बांस से बना छोटा शेड काफी होता है. अगर साफ-सफाई और सही तापमान का ध्यान रखा जाए तो मुर्गियों की सेहत अच्छी रहती है और वे जल्दी बढ़ती हैं. एक्सपर्ट के अनुसार, आजकल कई लोग शहरों में भी छत पर मुर्गी पालन कर रहे हैं. जैसे कबूतर पाले जाते हैं, वैसे ही देसी मुर्गे-मुर्गियां भी आसानी से रखी जा सकती हैं. इससे घर बैठे ही एक स्थिर और बढ़िया आमदनी का जरिया बन जाता है.
साल में एक लाख रुपये की कमाई
देसी मुर्गा पालन शुरू करने के लिए करीब 30 हजार रुपए का शुरुआती निवेश पर्याप्त होता है. इसमें शेड बनाने, चूजे खरीदने, दाना और दवाइयों का खर्च शामिल है. एक मुर्गा 3 से 4 महीने में पूरी तरह तैयार हो जाता है, जिसे 500 से 700 रुपए प्रति पीस तक बेचा जा सकता है. अगर आप 50 मुर्गों से शुरुआत करें, तो पहले ही बैच में करीब 25 से 30 हजार रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं. सालभर में 3 से 4 बैच तैयार किए जा सकते हैं, जिससे आपकी हर साल एक लाख रुपए से अधिक की कमाई हो सकती है.