बारिश में पशुओं को संक्रमण से बचाएं, फिनाइल और चूना बनेंगे सस्ते और असरदार सुरक्षा उपाय
बारिश में कीचड़ और गंदगी से पशु बीमार हो सकते हैं. फिनाइल से शेड disinfect होता है और चूना कीचड़ सुखाता है. ये आसान घरेलू उपाय पशुओं को संक्रमण से बचा सकते हैं और दूध उत्पादन भी प्रभावित नहीं होता.
बरसात का मौसम भले ही हरियाली और ठंडक लेकर आता है, लेकिन पशुपालन करने वालों के लिए यह एक मुश्किल दौर भी होता है. बारिश के कारण कीचड़ और गंदगी बढ़ जाती है जिससे पशुओं में बीमारी फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है. इसी कारण कृषि और पशु विशेषज्ञ बारिश के मौसम में कुछ घरेलू उपाय अपनाने की सलाह देते हैं, जिससे पशुओं को बीमारियों और संक्रमण से बचाया जा सके. विशेषज्ञ बताते हैं कि फिनाइल और चूने का घरेलू तरीका इस समय बहुत असरदार होता है और इसे हर पशुपालक आसानी से अपना सकता है.
फिनाइल-चूने का सरल उपाय क्यों असरदार है?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिनाइल एक कीटाणुनाशक (disinfectant) होता है जो पशुशाला में मौजूद बैक्टीरिया और बदबू को खत्म करता है. जब इसे पानी में मिलाकर शेड के फर्श या पशुओं के बैठने वाली जगह पर छिड़का जाता है तो कीटाणुओं का फैलाव रुक जाता है. चूना मिट्टी में मौजूद नमी सोख लेता है और कीचड़ को सुखाकर जगह को साफ-सुथरा बनाता है. साथ ही पानी के एसिडिक तत्व कम होने से पशुओं के पैरों की त्वचा को नुकसान नहीं होता है.
बारिश में क्यों बढ़ जाता है खतरा?
बारिश के मौसम में पशुशाला के आसपास पानी भरना, दलदल बन जाना, बदबू बढ़ना- ये सब आम परेशानियां हैं. ऐसे माहौल में पशु फिसलकर घायल हो सकते हैं या पैर में सड़न और खुजली जैसी बीमारी हो सकती है. गंदे पानी में बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं जो गंभीर बीमारी पैदा करते हैं. इससे पशु दूध देना कम कर देते हैं और उनकी ताकत भी घटती है. इसलिए बारिश में सबसे जरूरी है पशुशाला की सफाई और कीटाणुओं से बचाव.
पशुशाला की साफ-सफाई ऐसे रखें बेहतर
- शेड में रोज झाड़ू लगाएं और गड्ढों में जमा पानी हटाएं.
- फर्श पर धान के भूसे या सूखी राख बिछाना फिसलन कम करता है.
- दिन में एक बार फिनाइल के घोल से शेड को पोंछना बहुत फायदेमंद है.
- जहां पानी की निकासी हो सकती है वहां पाइप या नाली बनाएं.
बीमारियों से कैसे करें बचाव
बीमार पशु को तुरंत अलग बाड़े में रखें ताकि संक्रमण दूसरे पशुओं में न फैले. शेड के अंदर और बाहर मच्छर-खटमल मारने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करें. पशुओं को कीचड़ और बारिश से बचाने के लिए शेड की छत मजबूत और लीक-रहित होनी चाहिए. पशुओं को सुबह या दोपहर में धूप में थोड़ा बाहर निकालना भी उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है.
जरूरत पड़ने पर तुरंत ले डॉक्टर की मदद
यदि किसी पशु को तेज बुखार, पैरों में सड़न, या लगातार कमजोरी महसूस हो तो तुरंत किसी पशु चिकित्सक से संपर्क करें. पशु चिकित्सक की सलाह से समय रहते टीका और दवा देने से पशु जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं.