डेयरी किसानों की कमाई बढ़ा रहे गोकुल ग्राम, देसी गायों का दूध उत्पादन भी बढ़ा

देसी गायों की नस्लों को बचाने और दूध उत्पादन बढ़ाने की केंद्र सरकार की राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना ने किसानों की आमदनी में बड़ा बदलाव किया है. इस योजना से छोटे स्तर पर डेयरी शुरू करने वाले किसान भी अब बड़ा बिजनेस खड़ा कर रहे हैं.

धीरज पांडेय
नोएडा | Updated On: 25 Apr, 2025 | 11:28 AM

देश में दूध का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है और इसके पीछे जो सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है कि वह है केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय गोकुल मिशन (RGM). इस योजना के जरिए न सिर्फ देसी नस्लों की गायों को संरक्षण मिला, बल्कि हजारों किसानों की किस्मत भी संवर गई. पहले जो किसान सीमित संसाधनों के कारण डेयरी व्यवसाय से दूर थे, अब वही किसान लाखों रुपये महीने का दूध बेच रहे हैं. इसमें 13 राज्यों में बने गोकुल ग्रामों की बड़ी भूमिका रही है.

2400 करोड़ रुपये तक का बजट

राष्ट्रीय गोकुल मिशन की शुरुआत 2014 में हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य था देशी नस्ल की गायों और भैंसों को बढ़ावा देना, उनकी देखभाल के लिए आधुनिक व्यवस्था बनाना और दूध उत्पादन को बढ़ाना.सरकार ने शुरुआत में ही इस योजना के लिए 2400 करोड़ रुपये तक का बजट निर्धारित किया था. यह योजना पशुपालन और डेयरी उद्योग को ताकत देने वाली एक लंबी रणनीति का हिस्सा रही है.

दुधारू पशुओं की संख्या 120 मिलियन

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2014-15 में देश में दूध उत्पादन 14.6 करोड़ टन था, जो 2021-22 में बढ़कर 22 करोड़ टन हो गया. यानी सिर्फ 8 साल में 7.4 करोड़ टन से ज्यादा दूध का इजाफा हुआ. यही नहीं, दुधारू पशुओं की संख्या भी 2013-14 में 84 मिलियन से बढ़कर 2021-22 में 120 मिलियन तक पहुंच गई. ये आंकड़े दिखाते हैं कि गोकुल मिशन का असर जमीन पर दिख रहा है.

देशभर में बने गोकुल ग्राम

इस योजना के तहत सरकार ने देश के अलग-अलग राज्यों में ‘गोकुल ग्राम’ बनाए हैं, जहां देसी नस्लों का संरक्षण और संवर्धन किया जाता है. अभी तक 13 राज्यों में कुल 16 गोकुल ग्राम बन चुके हैं. इनमें उत्तर प्रदेश में 3, महाराष्ट्र में 2 और अन्य राज्यों जैसे कर्नाटक, हिमाचल, गुजरात, बिहार, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़ आदि में 1-1 गोकुल ग्राम हैं.

किसानों के लिए फायदेमंद

राष्ट्रीय गोकुल मिशन किसानों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रहा है. इस योजना से किसानों को न सिर्फ देशी नस्ल के बेहतर दुधारू पशु मिल रहे हैं, बल्कि दूध की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों में सुधार हुआ है. पहले जो किसान छोटे स्तर पर पशुपालन करते थे, अब वो आधुनिक डेयरी यूनिट्स की ओर बढ़ रहे हैं. इससे उनकी आमदनी में भी इजाफा हुआ है और पशुपालन को एक लाभकारी व्यवसाय के रूप में अपनाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 25 Apr, 2025 | 11:25 AM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.