सर्दी में गाय-भैंस को बीमारियों से बचाएगा ये देसी लड्डू, घर पर बनाकर सर्दी भर खिलाएं
सर्दियों में ठंड और शीतलहर का असर गाय-भैंस की सेहत पर तेजी से पड़ता है. ऐसे में घर पर बनने वाला एक देसी लड्डू पशुओं को ठंड से बचाने में मदद कर सकता है. यह पाचन सुधारने, सांस की दिक्कत कम करने और इम्युनिटी मजबूत रखने में कारगर बताया जा रहा है.
Winter Animal Care : सर्दियों का मौसम जितना इंसानों के लिए मुश्किल होता है, उतना ही खतरनाक पशुओं के लिए भी साबित हो सकता है. ठंडी हवाएं, गिरता तापमान और शीतलहर गाय-भैंस की सेहत पर सीधा असर डालती है. कई बार पशु ठंड की वजह से बीमार पड़ जाते हैं, दूध कम देने लगते हैं और पाचन से जुड़ी परेशानियां भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पशुपालक अगर समय रहते कुछ देसी उपाय अपना लें, तो सर्दी भर अपने पशुओं को स्वस्थ रख सकते हैं. इन्हीं उपायों में एक है घर पर बनने वाला देसी लड्डू, जो ठंड में पशुओं के लिए किसी दवा से कम नहीं.
सर्दियों में पशुओं की देखभाल क्यों है जरूरी
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि ठंड के मौसम में पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है. तापमान गिरने से सर्दी-खांसी, सांस से जुड़ी दिक्कतें और पाचन की समस्या आम हो जाती है. अगर पशु ठीक से चारा नहीं खा पा रहे हैं या उनका पाचन कमजोर हो रहा है, तो इसका असर सीधे उनकी सेहत और दूध उत्पादन पर पड़ता है. यही वजह है कि सर्दियों में सिर्फ चारे पर नहीं, बल्कि शरीर को गर्म रखने वाले पोषक तत्वों पर भी ध्यान देना जरूरी हो जाता है.
रसोई में मौजूद चीजों से बनेगा देसी लड्डू
पशुओं को ठंड से बचाने के लिए किसी महंगी दवा की जरूरत नहीं होती. घर की रसोई में मौजूद अजवाइन, काली मिर्च, सौंफ, सोंठ, काला नमक और गुड़ मिलाकर एक खास देसी लड्डू तैयार किया जा सकता है. इन सभी चीजों में प्राकृतिक गर्म तासीर होती है, जो पशुओं के शरीर को अंदर से गर्म रखती है. एक बार ये लड्डू बनाकर रख लिए जाएं, तो सर्दी भर आसानी से खिलाए जा सकते हैं.
- पशुपालकों के लिए रोजगार का नया मौका, केवल दूध ही नहीं ऊंट के आंसुओं से भी होगी कमाई
- बरसात में खतरनाक बीमारी का कहर, नहीं कराया टीकाकरण तो खत्म हो जाएगा सब
- पशुपालक इन दवाओं का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना
- 2000 रुपये किलो बिकती है यह मछली, तालाब में करें पालन और पाएं भारी लाभ
पाचन और सांस की समस्या में भी राहत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्दियों में पशुओं में सबसे ज्यादा दिक्कत पाचन से जुड़ी होती है. लेकिन अगर उन्हें नियमित रूप से यह देसी लड्डू दिया जाए, तो उनका पाचन मजबूत रहता है. अजवाइन और सोंठ पेट को दुरुस्त रखती हैं, जबकि काली मिर्च और सौंफ सांस से जुड़ी समस्याओं में राहत देती हैं. जब पशु का पाचन ठीक रहता है, तो उसकी इम्युनिटी भी मजबूत रहती है और बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.
घर पर ऐसे बनाएं लड्डू, सर्दी भर मिलेगा फायदा
यह लड्डू घर पर बनाना बेहद आसान है. इसके लिए 10-10 ग्राम अजवाइन, काली मिर्च, सौंफ और सोंठ लें. इसमें 50 ग्राम काला नमक और करीब 250 ग्राम गुड़ मिलाकर अच्छे से गूंध लें. इस मिश्रण से 5-6 लड्डू बनाए जा सकते हैं. अगर ज्यादा मात्रा बनानी हो, तो इसी अनुपात में सामग्री बढ़ा सकते हैं. इन लड्डुओं को डिब्बे में रखकर सुबह-शाम एक-एक लड्डू पशु को भूसे, रोटी या चारे के साथ खिलाया जा सकता है.