छत पर बागवानी के लिए 75 फीसदी सब्सिडी पाएं, ऐसे करना है आवेदन

बिहार सरकार की तरफ से शुरू की गई 'छत पर बागवानी' योजना में सरकार बागवानी के लिए लोगों को मात्र 2,244 रुपये में 30 गमले भी देगी.

नोएडा | Updated On: 11 Apr, 2025 | 02:40 PM

अगर आप अपने घर की खाली छत का इस्तेमाल करना चाहते हैं और बागवानी का शौक रखते हैं तो बिहार सरकार आपके लिए ‘छत पर बागवानी’ योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत आप अपने घर की खाली पड़ी छत पर फल और सब्जियों को उगा सकते हैं, जिसके लिए बिहार सरकार आपको सब्सिडी भी देगी. बागवानी करने में आपका जितना खर्च आएगा बिहार सरकार उसका 75 फीसदी आपको सब्सिडी के तौर पर वापस दे देगी. इस योजना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा .

क्या है ‘छत पर बागवानी’ योजना

बिहार सरकार की तरफ से शुरू की गई ‘छत पर बागवानी’ योजना में सरकार बागवानी के लिए लोगों को मात्र 2,244 रुपये में 30 गमले भी देगी. इन गमलों में कई तरह के पौधे लगे हुए होंगे. इसके साथ ही बागवानी में आने वाले खर्च का 75 % बिहार सरकार की तरफ से सब्सिडी के तौर पर दिया जाएगा. इस योजना के पीछे बिहार सरकार का मकसद है शहरी इलाकों में सब्जियों, फल और फूलों की बागवानी को बढ़ावा देना. राज्य सरकार की इस पहल से बिहार के शहरों में रहने वाले ऐसे लोग जो बागवानी का शौक रखते हैं उन्हें बिना खर्च की चिंता किए बागवानी करने का मौका मिलेगा.

योजना से छत पर उगा सकेंगे ये पौधे

छत पर बागवानी योजना के तहत दिए जा रहे 30 गमलों की मदद से आप अपनी घर की छत पर बैंगन, मिर्च, गाजर, गोभी , मूली, भिंडी, पत्तेदार सब्जिया और कद्दू उगा सकते हैं. वहीं बात करें फलों की तो फल में अमरूद, पपीता, नींबू, अनार, अंजीर और आम को आप उगा सकते हैं . इसके अलावा औषधी पौधों में घृतकुमारी, वसाका, करी पत्ता, लेमन ग्रास और अश्वगंधा शामिल हैं.

ऐसे करें आवेदन

1. आवेदन के लिए राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं
2. वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचकर योजना का ऑप्शन चुनें.
3. इसके बाद ‘छत पर बागवानी’ योजना पर क्लिक करें.
4. अगले स्टेप में छत पर बागवानी सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
5. यहां क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फार्म खुलकर आ जाएगा.
6. फार्म में मांगी गई सारी जरूरी जानकारी सही-सही भर दें.
7. सारी जानकारी के बाद आपका रजिस्ट्रेशन फार्म सबमिट हो जाएगा.

यहां करें संपर्क

अगर आप भी बिहार में रहते हैं और बिहार सरकार की योजना ‘छत पर बागवानी ‘ के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी जुटा कर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं.

Published: 11 Apr, 2025 | 02:36 PM