भीषण गर्मी, बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से जूझते उत्तर प्रदेश ने अब हरियाली की ओर कदम बढ़ाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राज्य ने कैसे हीटवेव को ग्रीनवेव में बदलने का काम किया है.वहीं, अयोध्या के पास सरयू नदी किनारे स्थित त्रिवेणी वाटिका में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बरगद, नीम और पीपल के पौधे लगाकर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का मजबूत संदेश दिया और लोगों से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की.
धरती मां के प्रति आभार और पर्यावरण बचाने का संकल्प
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत करते हुए इसे धरती मां और जन्मदायिनी मां के प्रति आभार जताने का भाव बताया. उन्होंने वैदिक मंत्र माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः का उल्लेख करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हर सच्चे पुत्र का धर्म है. इस अभियान की शुरुआत सुबह 7 बजे हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुड़े और पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया. उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, सीएम योगी ने इस दौरान बताया कि यह सिर्फ पौधरोपण नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है.
204 करोड़ पौधों से बदली तस्वीर हीटवेव को ग्रीनवेव में बदला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार, पिछले 8 साल में यूपी में 204 करोड़ पौधे लगाए गए हैं, जिनमें से 75 फीसदी अभी भी जीवित हैं. इस वजह से 5 लाख एकड़ जमीन पर हरियाली बढ़ी है. इससे न केवल हवा शुद्ध हुई है, बल्कि तापमान में भी गिरावट आई है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमने गर्मी की लहर यानी हीटवेव को हरियाली की लहर यानी ग्रीनवेव में बदल दिया है. जो कि पर्यावरण बचाने की बड़ी पहल है.

क पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सीएम योगी ने लगाया पेड़
किसानों को मिल रहा पेड़ लगाने का लाभ
इस हरियाली अभियान से किसानों को भी फायदा हो रहा है. इतना ही नहीं इसके तहत जो किसान पेड़ लगाते हैं, उन्हें हर पेड़ के बदले 6 डॉलर का कार्बन क्रेडिट मिलता है.पिछले साल 25 हजार किसानों को इसका लाभ मिला था. वहीं, इस साल सात कमिश्नरियों के किसानों को 42 लाख रुपये दिए जाएंगे. यह योजना किसानों की आमदनी बढ़ाने और पर्यावरण को बचाने दोनों में मदद कर रही है.
जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैज्ञानिक नजरिया
सरकार का मानना है कि अनियोजित विकास के कारण अतिवृष्टि, सूखा और बादल फटने जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं. इस दौरान सीएम योगी ने अमेरिका के टेक्सास की एक घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में भी समय रहते चेतना जरूरी है. इस पर जोर देकर सीएम योदी ने कहा कि अब वैज्ञानिक तरीके से पर्यावरण और विकास के बीच संतुलन बनाना होगा, तभी हम भविष्य की चुनौतियों से बच पाएंगे.
अयोध्या बन रही है देश की पहली सोलर सिटी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अयोध्या का तेजी से कायाकल्प हो रहा है और यह देश की पहली सोलर सिटी बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है. यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मियावाकी जंगल और तिलोदकी नदी का फिर से निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं, जो अयोध्या को वैश्विक स्तर पर एक खास पहचान दिला रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की सराहना की और जनता से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की ताकि हर व्यक्ति प्रकृति की रक्षा में अपना योगदान दे सके.