22 लाख का खरबूजा, 8 हजार डॉलर की अंगूर की थैली, ये हैं दुनिया के सबसे महंगे फल!

Worlds Most Expensive Fruits: दुनिया में कुछ फल ऐसे भी हैं जो स्वाद से ज्यादा अपनी असाधारण कीमत के लिए जाने जाते हैं. ये फल आम लोगों की थाली में नहीं, बल्कि नीलामी के मंच और शाही तोहफों में नजर आते हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या खास है इन फलों में जो इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं, तो चलिए जानते हैं दुनिया के 6 सबसे महंगे और हैरान कर देने वाले फलों के बारे में.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 9 Jul, 2025 | 06:25 PM
1 / 6King Melon (22 लाख का खरबूजा): जापान में उगाया जाने वाला ये मेलन अपने रस, मिठास और सुगंध के लिए नहीं, बल्कि 22 लाख की कीमत के लिए मशहूर है. अमीर लोग इसे गिफ्ट में देते हैं.

King Melon (22 लाख का खरबूजा): जापान में उगाया जाने वाला ये मेलन अपने रस, मिठास और सुगंध के लिए नहीं, बल्कि 22 लाख की कीमत के लिए मशहूर है. अमीर लोग इसे गिफ्ट में देते हैं.

2 / 6Ruby Roman Grapes (8400 डॉलर की अंगूर की थैली): यह बड़े आकार के लाल रंग के अंगूर किसी आम बाजार में नहीं मिलते. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नीलामी में बिकने वाला ये अंगूर, मीठे स्वाद और चमकदार रंग के कारण बेहद महंगा है.

Ruby Roman Grapes (8400 डॉलर की अंगूर की थैली): यह बड़े आकार के लाल रंग के अंगूर किसी आम बाजार में नहीं मिलते. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नीलामी में बिकने वाला ये अंगूर, मीठे स्वाद और चमकदार रंग के कारण बेहद महंगा है.

3 / 6Bheligan Garden Pineapple (1,500 डॉलर का स्पेशल स्वीट): इंग्लैंड में स्पेशल ग्रीनहाउस तकनीक से उगाया गया ये अनानास महज फल नहीं, शाही स्वाद का अनुभव है. इसकी सुगंध और मिठास किसी परफ्यूम से कम नहीं लगती.

Bheligan Garden Pineapple (1,500 डॉलर का स्पेशल स्वीट): इंग्लैंड में स्पेशल ग्रीनहाउस तकनीक से उगाया गया ये अनानास महज फल नहीं, शाही स्वाद का अनुभव है. इसकी सुगंध और मिठास किसी परफ्यूम से कम नहीं लगती.

4 / 6भारतीय किसानों के लिए खुला ब्रिटेन का बाजार, कृषि उत्पादों को मिलेगा जीरो ड्यूटी एक्सेस, फोटो क्रेडिट- pexels

भारतीय किसानों के लिए खुला ब्रिटेन का बाजार, कृषि उत्पादों को मिलेगा जीरो ड्यूटी एक्सेस, फोटो क्रेडिट- pexels

5 / 6Densuke Watermelon (6,000 डॉलर का स्वाद): जापान का ये दुर्लभ तरबूज न सिर्फ काले रंग के कारण खास है, बल्कि इसकी सुगंध और मिठास इसे लक्ज़री फल की कैटेगरी में लाती है.

Densuke Watermelon (6,000 डॉलर का स्वाद): जापान का ये दुर्लभ तरबूज न सिर्फ काले रंग के कारण खास है, बल्कि इसकी सुगंध और मिठास इसे लक्ज़री फल की कैटेगरी में लाती है.

6 / 6Egg Of Th Sun Mango (कीमत 200 डॉलर तक): इस आम का रंग, आकार और मिठास इसे आम से खास बना देती है. Egg of the Sun नाम वाला ये आम सिर्फ जापान में उगता है और गिफ्ट के तौर पर सबसे पॉपुलर है.

Egg Of Th Sun Mango (कीमत 200 डॉलर तक): इस आम का रंग, आकार और मिठास इसे आम से खास बना देती है. Egg of the Sun नाम वाला ये आम सिर्फ जापान में उगता है और गिफ्ट के तौर पर सबसे पॉपुलर है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 9 Jul, 2025 | 06:25 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%