फिर से सड़कों पर उतरे अन्नदाता, महाराष्ट्र में किसानों का प्रदर्शन जारी.. ये है बड़ी मांग

महाराष्ट्र में किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं, ओडिशा में भी किसान संगठन नवनीर्माण कृषक संगठन (NKS) ने धान खरीद में कथित अव्यवस्थाओं के खिलाफ 28 जनवरी 2026 को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है.

नोएडा | Updated On: 28 Jan, 2026 | 12:07 PM

Kisan Andolan: महाराष्ट्र के नासिक जिले में किसानों का प्रदर्शन जारी है. देर शाम सरकार से बातचीत के बावजूद भी किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. किसानों का कहना है कि जबतक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी हम अपना प्रदर्शन वापस नहीं लेंगे. खास बात यह है कि ऑल इंडिया किसान सभा (AIKS) के बैनर तले किसान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. किसान नेताओं का कहना है कि वन अधिकार अधिनियम (FRA) के तहत आवंटित की गई जमीन पर अन्नदाताओं का वास्तविक कब्जा मिले.

वहीं, ओडिशा में भी किसान संगठन नवनीर्माण कृषक संगठन (NKS) ने धान खरीद में कथित अव्यवस्थाओं के खिलाफ 28 जनवरी 2026 को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है, जिसे कांग्रेस ने समर्थन दिया है. संगठन का आरोप है कि मौजूदा धान खरीद मंडियां अव्यवस्थित हैं और कई जगहों पर ठीक से काम नहीं कर रही हैं. इससे किसानों को रातभर मंडियों में धान के साथ बैठना पड़ रहा है.

किसानों का ये है गंभीर आरोप

द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, NKS संयोजक अक्षय कुमार ने कहा कि किसान लंबे समय से उचित दाम, सम्मान और किसान पेंशन  की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, जिसके चलते सरकार को प्रति क्विंटल 800 रुपये की सहायता देनी पड़ी. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रकों की क्षमता 40 क्विंटल होने के बावजूद सिर्फ 10-20 क्विंटल धान उठाया जा रहा है और FAQ मानकों के नाम पर प्रति क्विंटल 4 से 10 किलो तक की मनमानी कटौती की जा रही है, जो किसानों के हितों के खिलाफ और अवैध है.

800 रुपये की इनपुट सहायता मिलेगी

अक्षय कुमार ने खाद्य आपूर्ति मंत्री के उस बयान पर भी आपत्ति जताई, जिसमें कहा गया है कि सिर्फ 150 क्विंटल तक धान बेचने वाले किसानों को ही 800 रुपये की इनपुट सहायता मिलेगी. उन्होंने इसे पूरी तरह अस्वीकार्य बताया. इस बीच, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 12 घंटे के बंद को समर्थन देते हुए कहा कि इसका मकसद किसानों की परेशानी को उजागर करना है.

किसान नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष भक्त चरण दास राज्यभर में किसानों से जुड़ी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन  कर रहे हैं. वहीं, बंद के आह्वान पर बीजेडी ने साफ किया कि वह इसमें सक्रिय रूप से शामिल नहीं होगी, लेकिन किसानों के मुद्दे के साथ खड़ी है. बीजेडी ने 2 से 16 फरवरी तक किसान मुद्दों पर लंबे आंदोलन का ऐलान किया है.

 

Published: 28 Jan, 2026 | 12:03 PM

Topics: