Bank Holiday: किन-किन राज्यों में गणेश चतुर्थी पर बंद रहेंगे बैंक? जान लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

दिल्ली में आज बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे. यहां गणेश चतुर्थी को सार्वजनिक अवकाश के तौर पर नहीं माना जाता, इसलिए सभी बैंक शाखाएं चालू रहेंगी. ग्राहक चेक, डिमांड ड्राफ्ट, लोन या अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.

नई दिल्ली | Published: 27 Aug, 2025 | 08:39 AM

गणेश चतुर्थी का त्योहार आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे मौके पर अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या आज बैंक बंद हैं या खुले? अगर आपके पास बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं, तो घर से निकलने से पहले यह जानकारी जरूर जान लें, वरना आपको दिक्कत हो सकती है.

किन शहरों में आज बैंक बंद रहेंगे?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इनमें शामिल हैं:

  • मुंबई, नागपुर, बेलापुर (महाराष्ट्र)
  • अहमदाबाद (गुजरात)
  • बेंगलुरु (कर्नाटक)
  • चेन्नई (तमिलनाडु)
  • हैदराबाद (तेलंगाना)
  • भुवनेश्वर (ओडिशा)
  • पणजी (गोवा)
  • विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)

इन शहरों में आज बैंक शाखाओं में किसी भी तरह की इन-ब्रांच सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.

क्या दिल्ली में बैंक बंद हैं?

दिल्ली में आज बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे. यहां गणेश चतुर्थी को सार्वजनिक अवकाश के तौर पर नहीं माना जाता, इसलिए सभी बैंक शाखाएं चालू रहेंगी. ग्राहक चेक, डिमांड ड्राफ्ट, लोन या अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.

अगर आपके शहर में बैंक बंद हैं तो क्या करें?

गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों पर कई शहरों में बैंक शाखाएं बंद रहती हैं. लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के समय में ज्यादातर बैंकिंग सेवाएं डिजिटल हो चुकी हैं. आप घर बैठे अपने कई जरूरी काम निपटा सकते हैं.

UPI और नेटबैंकिंग (24x7 सेवा)

पैसे भेजने और रिसीव करने के लिए आप Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. नेटबैंकिंग के जरिए आप फंड ट्रांसफर, FD खोलना या बंद करना और कई अन्य सेवाएं ले सकते हैं.

ATM सेवाएं

नजदीकी ATM मशीन से आसानी से कैश निकाला जा सकता है. बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट निकालने की सुविधा भी उपलब्ध है.

मोबाइल बैंकिंग ऐप्स

लगभग हर बैंक का मोबाइल ऐप होता है, जिसमें आप पैसे ट्रांसफर, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, लोन की ईएमआई चुकाने और अकाउंट डिटेल्स देखने जैसे काम कर सकते हैं.

कई बैंक अपने ऐप पर डेबिट/क्रेडिट कार्ड को ऑन-ऑफ करने की सुविधा भी देते हैं. मतलब ये कि अगर आपके इलाके में बैंक बंद भी हैं, तो भी आपके जरूरी लेन-देन रुकेंगे नहीं.

सितंबर 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. इसके मुताबिक सितंबर 2025 में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें शामिल हैं:

तय छुट्टियां

हर रविवार: 7, 14, 21 और 28 सितंबर

दूसरा और चौथा शनिवार: 13 और 27 सितंबर

त्योहारों और क्षेत्रीय अवकाश पर छुट्टियां

इसके अलावा कुछ राज्यों में स्थानीय त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे, जैसे ओणम, ईद-ए-मिलाद, नवरात्रि और दुर्गा पूजा. ध्यान रहे कि ये छुट्टियां राज्यवार अलग-अलग होती हैं. यानी किसी राज्य में बैंक बंद रहेंगे, जबकि दूसरे राज्यों में सामान्य रूप से खुले रह सकते हैं.